Indian army status, proud to be indian army, army shayari,fauji status, fauji shayari, foji status, fauji dil ki batain.

Monday, August 24, 2020

Proud of Indian Army status | Indian Army shayari In Hindi

Proud of Indian Army status | Indian Army shayari In Hindi :-  भारतीय थलसेना, सेना की भूमि-आधारित दल की शाखा है और यह भारतीय सशस्त्र बल का सबसे बड़ा अंग है। भारत का राष्ट्रपति, थलसेना का प्रधान सेनापति होता है,[6] और इसकी कमान भारतीय थलसेनाध्यक्ष के हाथों में होती है जो कि चार-सितारा जनरल स्तर के अधिकारी होते हैं। पांच-सितारा रैंक के साथ फील्ड मार्शल की रैंक भारतीय सेना में श्रेष्ठतम सम्मान की औपचारिक स्थिति है, आजतक मात्र दो अधिकारियों को इससे सम्मानित किया गया है। भारतीय सेना का उद्भव ईस्ट इण्डिया कम्पनी, जो कि ब्रिटिश भारतीय सेना के रूप में परिवर्तित हुई थी, और भारतीय राज्यों की सेना से हुआ, जो स्वतंत्रता के पश्चात राष्ट्रीय सेना के रूप में परिणत हुई। भारतीय सेना की टुकड़ी और रेजिमेंट का विविध इतिहास रहा हैं इसने दुनिया भर में कई लड़ाई और अभियानों में हिस्सा लिया है, तथा आजादी से पहले और बाद में बड़ी संख्या में युद्ध सम्मान अर्जित किये।


इस पोस्ट में  Fauji Romantic Shayari, Fauji Romantic Shayari , Fouji Shayari, Indian Army Shayari Wallpaper, Army lover shayari Hindi, Army Attitude Shayari, Indian Army Love shayari Wallpaper, Shayari on soldiers sacrifice in Hindi आदि दिए हुए है.


Proud of Indian Army status | Indian Army shayari In Hindi

Proud of Indian Army status | Indian Army shayari In Hindi


 

🚩 वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,

मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं ।।

 


2 👮 

🚩 मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ,

यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ,

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,

तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ ।।

 


3 👮 

🚩 सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा है,

वह धरती मां की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा है ।।

 

 


4 👮 

🚩 चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,

यही तो मजा है फौजी होकर जीने का ।।

Proud of Indian Army status | Indian Army shayari In Hindi


5 👮 

🚩 उस ज़िंदगी को उसने फक्र से जिया

अंतर बस इतना था की

तू जिया वतन के लिए और

वो जिया वतन के लिए ।।

 


6 👮 

🚩 मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या

फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,

लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा ।।

 


7 👮 

🚩 वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाये ,

रिश्ता हमारा कोई तोड़ ना पाये ,

दिल एक है हमारा और एक जान है ,

हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है ।।

 

Indian army quotes, indian army shayari Images, indian army love quotes, indian army insta shayari, indian army dp Images


8 👮 

🚩 चलो फिर से खुद को जगाते हैं ,

अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं ,

सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से ,

ऐसे शहीदों को हम सब सिर झुकाते हैं ।।

 


9 👮 

🚩 दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है .

सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं ।।

 


10 👮 

🚩 न सर झुका है कभी और न झुकायेंगे कभी,

जो अपने दम पे जियें, सच में ज़िन्दगी है वही ।।

 


11 👮 

🚩 आओ देश का सम्मान करें ,

शहीदों की शहादत याद करें ,

एक बार फिर से राष्ट्र की कमान 

हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरें .

आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करे ।। 

 


12 👮 

🚩 इश्क तो करता है हर कोई

महबूब पर मरता है हर कोई…

कभी वतन को महबूब बना कर देखो,

तुझ पर मरेगा हर कोई ।।

 

Proud of Indian Army status | Indian Army shayari In Hindi


13 👮 

🚩 #फौजी भी कमाल के होते हैं,

जेब के छोटे बटुए में परिवार,

और दिल  मे सारा #हिंदुस्तान रखते हैं ।।

 


14 👮 

🚩 हौसला #बारूद रखते हैं

वतन के कदमो मे #जान मौजूद रखते हैं,

हस्ती तक मिटा दे #दुशमन की

हम #फौजी  है फौलादी #जिगर रखते हैं ।।

 


15 👮 

🚩 दुश्मन की छाती पर तिरंगे को लहराऊंगा,

या तो फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा ।।

 


16 👮 

🚩 ना जुबान से, ना निगाहों से

ना दिमाग से, ना रंगों से

ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से

आपको इंडियन आर्मी डे मुबारक

डायरेक्ट दिल से ।।

 

Indian army quotes, indian army shayari Images, indian army love quotes, indian army insta shayari, indian army dp Images


17 👮 

🚩 ख्वाब टूटे हैं मगर हौसले जिंदा है,

हम वो है जहां मुश्किलें शर्मिंदा है ।।

 


18 👮 

🚩 अगर अधर्मी सिर्फ़ समझाने से समझ जाते,

तो बाँसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता ।।

 


19 👮 

🚩 एक सैनिक ने क्या खूब कहा है.

किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,

मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,

मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,

मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ ।।

जय हिन्द

 


20 👮 

🚩 कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,

कभी तपती धूप में जल के देख लेना,

कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,

कभी सरहद पर चल के देख लेना ।।

 


21 👮 

🚩 सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,

ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से ।।

जय हिन्द

 

Proud of Indian Army status | Indian Army shayari In Hindi

22 👮 

🚩 अपना घर छोड़ कर, 

सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,

जान हथेली पर रखकर, 

देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया ।।

 


23 👮 

🚩 मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,

ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है

देश के उन वीर जवानों को सलाम ।।

जय हिन्द

 


24 👮 

🚩 वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,

मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं ।। 

 

Indian army quotes, indian army shayari Images, indian army love quotes, indian army insta shayari, indian army dp Images


25 👮 

🚩 जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं,

जो हथेली पर रखकर जान,

हमारी हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं ।।

 


26 👮 

🚩 आसान कोनी फौजी कहलाना,

रगो में जज्बातां की जगा लोह भरना पड़ा करै ।।

जय हिन्द

 


27 👮 

🚩 वा छोरी खुशकिस्मत होया करै,

जिसका पति फौजी होया करै ।।

जय हिन्द

 


28 👮 

🚩 मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए

बस अमन से भरा यह वतन चाहिए

जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए

और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए ।। 

जय हिन्द

 


29 👮 

🚩 जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो 

जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो 

हम मर भी जाए तो कोई गम नही 

लेकिन मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो ।।

 


30 👮 

🚩 उन  दो आँखों के आगे समंदर भी हारा होगा।

जब मेंहदी वाली हाथो ने मंगलसूत्र उतारा होगा ।।

 

Proud of Indian Army status | Indian Army shayari In Hindi


31 👮 

🚩 हर वक़्त मेरी आँखों में देशप्रेम का स्वप्न हो,

जब कभी भी मृत्यु आये तो तिरंगा मेरा कफन हो,

और कोई ख़्वाहिश नही ज़िन्दगी में,

जब कभी जन्म लू तो भारत मेरा वतन हो ।।

 


32 👮 

🚩 देश प्रेम को मरहम बनाना सीख लें

हारना तो है सब को 1 दिन मौत से

फिलहाल #देश के लिए जीना सीख लें ।।

 

Indian army quotes, indian army shayari Images, indian army love quotes, indian army insta shayari, indian army dp Images


33 👮 

🚩 जिनके #होठों पे #हंसी,

और #पांव में #छाले होंगे।

हां वही लोग मेरे

वतन के #चाहने वाले #होंगे ।।

 


34 👮 

🚩 कोई छूटा हुआ, भारत का टुकड़ा,

कश्मीर पाने की कोशिश कर रहा है.!

जैसे कोई टूटा हुआ नाखून, फिर

हाथ पाने की कोशिश कर रहा है ।।

 


34 👮 

🚩 न झुकने दिया #तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं✌

भारत माता तेरे वीरों ने #दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं ।।

 


35 👮 

🚩 चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,

यही तो मजा है #फौजी होकर जीने का ।।

 


36 👮 

🚩 फौजी भी कमाल के होते हैं,

जेब के छोटे बटुए में #परिवार,

और दिल मे सारा #हिंदुस्तान रखते हैं ।।

 


37 👮 

🚩 देशप्रेम का दीपक यूँ ही हम सबके दिलो में जलता रहे.जब तक जिए तब तक देश के सेवा करें  ।। जय हिंद

 


38 👮 

🚩 अनेकता में एकता भारत की शान हैं 

इसलिए मेरा भारत महान हैं.

भारतीय होने पर मुझे गर्व हैं ।। 

 


39 👮 

🚩 आओ झुक कर करें सलाम उन्हें,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,

कितने खुशनसीब हैं वो लोग,

जिनका खून वतन के काम आता हैं ।।

 

40 👮 

🚩 दुशमनो को पहुँचाऊँगा कब्र के देश

तेरे वास्ते कफन पहनूंगा मै तिरंगे सा खेश ।।

 

Proud of Indian Army status | Indian Army shayari In Hindi

Indian army quotes, indian army shayari Images, indian army love quotes, indian army insta shayari, indian army dp Images

41 👮

🚩 ज़माने भर में मिलते है आशिक कई

मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नही होता

नोटों में भी लिपटकर,सोने में सिमटकर मरे हैं कई

मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता ।।

 


42 👮

🚩 जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो,

जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो,

हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,

मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो ।।

 


43 👮


🚩 जिन्दगी जख्मो से भरी है सब की

#देश प्रेम को मरहम बनाना सीख लें,

हारना तो है सब को 1 दिन मौत से

फिलहाल #देश के लिए जीना सीख लें ।।

 

Proud of Indian Army status | Indian Army shayari In Hindi


44 👮

🚩 आर्मी तो है देश की शान,

जिन्दादिली है जिसकी पहचान ।।

 


45 👮

🚩 कश्मीर में अब कोई दरवाजा भी खटखटाता है

तो अफजल अंदर से चिल्लाता है ।।

 

Proud of Indian Army status | Indian Army shayari In Hindi

46 👮

🚩 जिनके #होठों पे #हंसी,

और #पांव में #छाले होंगे।

हां वही लोग मेरे

#वतन के #चाहने वाले #होंगे ।।

 


47 👮 

🚩 हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैं 

क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं ।।


 

Proud of Indian Army status | Indian Army shayari In Hindi


48 👮

🚩 जिक्र अगर हीरो का होगा. 

तो नाम भारत के वीरों का होगा ।।

 


49 👮

🚩 चले आओ मेरे परिंदों लौट कर अपने आसमान में, 

देश की मिटटी से खेलो, दूर-दराज़ में क्या रक्खा है ।।

 


50 👮

🚩 जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में मर रहे हैं, 

कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मरे रहे हैं ।।

 


51 👮

🚩 जो देश की हिफ़ाजत के लिए सरहद पर आते हैं,

अक्सर इनके इश्क़  के किस्से अधूरे रह जाते हैं ।।

 

Proud of Indian Army status | Indian Army shayari In Hindi

51 👮

🚩 मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं, 

है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं, 

उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो, 

मौत के साए में जो जिए जाते हैं ।। जय हिन्द

 


52 👮

🚩 काँप उठा वो विशाल पर्वत, 

जब फौजी ने दहाड़ लगाई ।।

 


53 👮

🚩 खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते हैं,

मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,

करता हूं उन्हें सलाम ऐ वतन पर मिटने वालों,

तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है ।।

 


54 👮

🚩 जो पूरी रात जागते हैं 

जरूरी नहीं वो सिर्फ आशिक ही हो,

वो देश पर मर मिटने वाला 

जवान भी हो सकता है ।।

 

Proud of Indian Army status | Indian Army shayari In Hindi


55 👮


🚩 कश्मीर में सर्दी नहीं होती,

मुंबई में गर्मी में नहीं होती,

हम भी घर जाके हर त्यौहार मनाते,

अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती ।।

 




  Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी  Proud of Indian Army status | Indian Army shayari In Hindi अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.armystatus.in  से जुड़े रह





No comments:

Post a Comment