Indian army status, proud to be indian army, army shayari,fauji status, fauji shayari, foji status, fauji dil ki batain.

Friday, August 28, 2020

Small Industry Day Quotes In Hindi | लघु उद्योग दिवस

Small Industry Day Quotes In Hindi | लघु उद्योग दिवस :-  इस पोस्ट में आपको लघु उद्योग दिवस और लघु उद्योग क्या है? इसके बारें में जानकारी दी गयी हैं. इस पोस्ट को जरूर पढ़े.


लघु उद्योग दिवस ( Small Industry Day ) हर साल “30 अगस्त” को मनाया जाता हैं. यह दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लघु उद्योगों को बढ़ावा देना और बेरोजगारों के लिए रोजगार पैदा करना हैं. भारत जैसे विकासशील देश में आर्थिक विकास के लिए लघु उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका है. भारत के आर्थिक विकास में लघु उद्योग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं. लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार लघु उद्यमियों को समर्थन और सहयोग प्रदान करती हैं.


इस पोस्ट में Small Industry Day status, Small Industry Day Wishes,  Small Industry Day shayari, Small Industry Day Quotes In Hindi,लघु उद्योग दिवस  अदि दिए हुए है.


Small Industry Day Quotes In Hindi | लघु उद्योग दिवस 

Small Industry Day Quotes In Hindi | लघु उद्योग दिवस



इस समय टेक्नोलॉजी की भरमार है,

पुराने तारीके से छोटा व्यापार करना बेकार है.

 



 

अगर आपको अपने लघु उद्योग को बढ़ाना है,

तो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना है.

 


लघु उद्योग को वही इंसान बड़ा बनाता है,

जिसका सपना उसे हर वक़्त जगाता है.

 Small Industry Day Wishes


शहर की नौकरी छोड़, लघु उद्योग में किस्मत आजमायें,

अन्तराष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.

 


आपके बच्चे ना झेले बेरोजगारी की मार,

आने वाली पाढ़ी के लिए करो लघु उद्योग तैयार.

 

Small Industry Day image, Small Industry Day wish quotes, small industry day shayari


लघु उद्योग हो या छोटा बिज़नस,

लेकिन सोच हमेशा बड़ी होनी चाहिए.

 


बेरोजगारी जैसी समस्याओं से निपटने के लिए

लघु उद्योग एक बरदान साबित हो सकता है. अगर

सरकार और हम-आप मिलकर सही दिशा में

प्रयास करें.

 


भारत में ज्यादातर लघु उद्योग अशिक्षित लोगो

के द्वारा किया जाता है. जिसकी वजह से यह ज्यादा

रोजगार उत्पन्न करने में और अच्छी प्रॉफिट कमाने

में असफल रहता है.

 

Small Industry Day image, Small Industry Day wish quotes, small industry day shayari



अपने लक्ष्य को छोटे-छोटे टुकड़ो में विभाजित कर ले और उसे हर दिन एक उचित और निश्चित मात्रा में पूरा करें। और किये गए कार्यों का स्वयं निरीक्षण करें।

 


कार्य को ऐसे बनाये या कार्य को ऐसे करे कि उसे करने में आपको आनंद आये. आप ख़ुशी महसूस करे. तभी आप बिना रुके और बिना थके कार्य कर सकते हैं.

 

Small Industry Day Wishes

Small Industry Day image, Small Industry Day wish quotes, small industry day shayari


लघु उद्योग हो या बिज़नेस इसमें उतार और चढ़ाव आते है. इसलिए नुकसान के बारे में ज्यादा सोचकर दुखी होने से अच्छा है कार्य करने पर अपना ध्यान केंद्रित करें।

 


एक व्यवसाय करने वाले व्यक्ति का स्वभाव नरम और शांत होना चाहिए। तभी आप अपने कार्य में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

 


लघु उद्योग को सरकार के नियमों के अनुसार ही चलाएं। कई बार ऐसा न करने पर कानूनी कार्यवाही हो जाती है और काफी नुकसान भी हो जाता है. बहुत से लोग बेईमानी के जुर्म में जेल भी जाते हैं.

 


ग्राहक की जरूरत हमेशा बदलती रहती है इसलिए अपनी निगाह व्यवसाय के हर पहलू पर रखे. यदि आप ग्राहक को खुश कर सकते है तो आपका व्यवसाय निश्चित ही चलेगा।

 


लघु उद्योग में फायदा होने पर ज्यादा से ज्यादा पैसे की बचत करे. यह उद्योग के बुरे दिनों में काम आता है.

 

Small Industry Day image, Small Industry Day wish quotes, small industry day shayari


हमेशा व्यवसाय और लाभ को बढ़ाने के सोचे न कि खर्चे को बढ़ायें।

 

Small Industry Day Status


लघु उद्योग जो भी करें उसमें ग्राहक की संतुष्टि के बारे में उनसे स्वयं पूछे। क्योंकि पुराने ग्राहकों से ही सबसे ज्यादा फायदा होता है. ग्राहक खुश होगा तो वो आपकी तारीफ़ और लोगो से भी करेगा।

 


जिस व्यसाय से आपको लाभ मिले उसे कभी न छोड़े। यह सोचकर कि दुसरे व्यवसाय में इससे ज्यादा लाभ मिलेगा।

 


लघु उद्योग को भी बड़े व्यवसाय में बदला जा सकता है अगर ग्राहक की संतुष्टि का ख्याल रखा जाए.

 

Small Industry Day image, Small Industry Day wish quotes, small industry day shayari


सोचकर अपना समय बर्बाद न करें। अगर आप के दिमाग में कोई लघु उद्योग का विचार है तो उसे आज शुरू करें।

 


  Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी  Small Industry Day Quotes In Hindi | लघु उद्योग दिवस  अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.armystatus.in से जुड़े रह

No comments:

Post a Comment