New born baby birthday wishes | नवजात शिशु पर शायरी :- इस पोस्ट में बेहतरीन New Born Baby Shayari, New Born Baby Status, New Born Baby Quotes, New Born Baby Shayari in Hindi, New Born Baby Status in Hindi, नवजात शिशु पर शायरी, नवजात शिशु पर स्टेटस, New Born Baby Quotes in Hindi, New Born Baby Wishes in Hindi, New Born Baby Thoughts in Hindi आदि दिए हुए हैं. जरूर पढ़े.
न्यू बोर्न बेबी की जब पहली झलक मिलती है तब रोम-रोम खिल उठता है. उसे गोद में लेने का मन तो करता है पर उसके नाजुक हाथ-पैर और उँगलियों को देखकर डर लगने लगता है. बड़ा ही रोमांचक दृश्य होता है. नवजात शिशु के चेहरे से नजर नहीं हटती है. उस वक्त जब बच्चे को दुलार करते है तो हम अपने सारे दुःख-दर्द और समस्याओं को भूल जाते है. ऐसा लगता है कि बच्चे के आसपास जैसे कोई सकारात्मक ऊर्जा फ़ैल गई हो.
रात में अगर बच्चा रो देता है तो माँ-बाप और परिवार के लोग विभिन्न तरीके से उसे चुप कराने और सुलाने का प्रयास करते है. शिशु बोलता नहीं है लेकिन उसके रोने से उसकी जरूरतों का सभी लोग अंदाजा लगाते है और उसे पूरा करते है. शिशु सबसे अधिक सुकून अपने माँ के पास पाता है. अगर बच्चे को कोई नहीं चुप करा पाता है तो वह माँ के स्पर्श मात्र से चुप हो जाता है. शुरूआत के कई महीनों तक शिशु पूरी रात जगकर अपने साथ पूरे परिवार को जगाता है.
New born baby birthday wishes | नवजात शिशु पर शायरी
घर में आया छोटा मेहमान मम्मी-पापा को खूब सताएं,
शिशु यशस्वी हो और दीर्घायु हो यही है मेरी शुभकामनाएं.
Congratulations for Baby
घर में खुशियों का बहार आ जाता है,
बच्चे को देखकर सबको प्यार आ जाता है.
Congratulations
फीकी पड़ जाती है पूरे दुनिया की खुशियाँ सारी,
छोटे बच्चे की हर अदा होती है इतनी प्यारी.
बधाई हो दोस्त
जब कोई बच्चा इस धरती पर आता है,
हर चेहरा खुशियों से खिल जाता है.
छोटे राय साहब आयें है,
संग में ढेरों खुशियाँ लायें है.
बधाई हो मेरे भाई
जब नवजात शिशु के रोने की आवाज दी सुनाई,
हर कोई एक-दुसरे को कहने लगा बधाई हो बधाई.
Congratulations
नन्हे मेहमान जब घर में आते है,
ढेरों सारी खुशियाँ लाते है,
थोड़ा मुस्कुराते है थोड़ा सताते है,
माँ-बाप की जिम्मेदारियों को बढ़ाते है.
Congratulations
New born baby birthday wishes | नवजात शिशु पर शायरी
जब नवजात शिशु को गोद में उठाते है,
तब मन के क्रोध और नफरत मिट जाते है.
जब कोई बच्चा बिना रुके रोता है,
तो माँ के स्पर्श से ही चुप होता है.
घर में खुशियाँ लेकर नन्ही-सी परी आई,
आपको मेरी तरफ से ढेर सारी बधाई.
Congratulations Dear
छोटे राजकुमार को ईश्वर लम्बी उम्र दे,
और आपका घर खुशियों से भर दे.
Congratulations
लिटिल बेबी भारत में आपका स्वागत है,
भगवान आपको दीर्घायु करें.
God Bless You Little Baby
आपका बेटा दुनिया में खूब नाम करें,
आपका घर ढेर सारी खुशियों से भरें.
खुदा ने अपनी रहमतों की बारिश की है,
आपको पुत्र के रूप में वारिस दी है.
नन्हे-मुन्हे साहब के आने की ख़ुशी में मिठाई मंगवाइए,
भूलकर अब सारी दुनिया कुछ देर के लिए बच्चे बन जाइए.
बेटे को अपने खूब प्यार देना,
सबका सम्मान करें ऐसा संस्कार देना.
New born baby birthday wishes | नवजात शिशु पर शायरी
इशारों से कहेगा वो दिल की बात,
बचपने से कराएगा आपकी मुलाकात,
कभी पूरे दिन सोता रहेगा
तो कभी रो-रोकर जगाएगा पूरी रात.
दोस्तों खुशियों का त्यौहार आया है,
मेरे घर में एक प्यारा सा राजकुमार आया है.
सबके चेहरे की खोई मुस्कान लाई है,
मेरे घर में एक प्यारी सी परी आई है.
New Born Baby Girl Shayari in Hindi
घर में जब नवजात शिशु आते है तो सबका मन बहला रहता है. बच्चा सभी को अपनी तरफ आकर्षित करता है. जो बच्चे के साथ खेलता है वो भी बच्चा बन जाता है. वो पूरी तरह से खुश हो जाता है. उसके सारे मानसिक तनाव दूर हो जाते है. छोटे बच्चों को दुलार करना बड़ा ही अच्छा लगता है. नवजात शिशु पर दिए शायरी को आप Social Media, Whatsapp, Facebook और Twitter पर शेयर करे सकते हैं.
माता रानी की कृपा से घर में बिटिया आई है,
संग में प्यारी सी मुस्कान और शरारतें लाई है.
Congratulations
बेटी में है देवी का अंश,
बेटी से ही बढ़ता है वंश.
प्यारी बिटियाँ जब मुस्कुराती है,
घर खुशियों से भर जाती है.
मिठाइयाँ बाटियें और मनाइए त्यौहार,
घर आई बेटी को दीजिये ढेर सारा दुलार.
New born baby birthday wishes | नवजात शिशु पर शायरी
Now is the time to enjoy your baby’s little
feet and baby smell. So happy for you!
We wish you a lifetime of Happiness.
Congratulations to both of you!
Parenthood is a life-changing phase.
May you cherish each and every moment of it with your baby.
Congratulations on the new addition to your family! Wishing the three of you all the best.
आप तीनों खुश रहे स्वस्थ्य रहे.
आपको पिता बनने की ढेर सारी शुभकानाएं,
माँ का स्पर्श है उसका पहला ज्ञान,
ना कोई पुस्तक, ना वेद, ना कुरान.
प्यारे से मेहमान को प्यारे से अंकल की तरफ से
प्यारी सी शुभकामना और ढेर सारा प्यार.
न्यू बोर्न बेबी शायरी इन हिंदी
नवजात शिशु के साथ माँ-बाप का बिताया हुआ, हर पल यादगार होता है. हर पेरेंट्स को कोशिश करनी चाहिए कि उनका ज्यादा से ज्यादा समय बच्चे के साथ व्यतीत हो. आप बच्चे की मुस्कान, रोना, उबासी लेना, सोते हुए और विभिन्न तरह के फ़ोटो खीचकर इन लम्हों की यादों को कैद कर सकते है. बच्चे की मासूमियत भरी अदा ऐसी होती है कि हृदय खुशियों से भर जाता है.
खुशियों का खजाना लेकर देखो आयें घनश्याम,
उनकी एक आवाज पर दौड़ पड़े सब छोड़कर अपने काम.
जो कल तक किसी का बेटा था,
वो आज किसी का बाप है.
Congratulations
यूँ पल में वो सारा दर्द भूल जाती है,
ज्यों नन्हें की किलकारी उसके कानों में आती है.
बधाई हो प्रिय मित्र
New born baby birthday wishes | नवजात शिशु पर शायरी
Hope mum and baby are doing well.
Warmest congratulations!
The day is finally here and so is your baby.
Congratulations on the birth of the little one!
Wishing you and your baby
a healthy and happy journey.
फैलाया है,
ये प्यारी सी मुस्कान लेकर मेरा राजा बेटा आया है.
मेरे घर की उदासियों को मिटाने आई है,
मेरे घर में प्यारी सी मुस्कान लिए बिटिया रानी आई है.
बच्चा मुस्कुराता है तो सब मुस्कुराते है,
थोड़ा-सा रो दे तो सब बड़ा ही घबराते है.
New born baby birthday wishes | नवजात शिशु पर शायरी
क्यूट बेबी शायरी इन हिंदी
जो बच्चे माँ पर जाते है,
वो अक्सर बड़े ही क्यूट होते है.
स्माइल करने पर गालों में जब डिम्पल पड़ जाती है,
ऐसे बच्चों की क्यूटनेस कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है.
सबके लिए बेबी केवल क्यूट होता है,
पर माँ के लिए उसका बेबी सुपर क्यूट होता है.
छोटी सी परी सबके दिल को चुराने आ गई,
ढोल बजाओ, खुशिया मनाओ और बाँटों सबको मिठाई.
बधाई हो बधाई
आपके घर में सबको सताने,
माखन चुराने कृष्ण कन्हैया आ गये है.
आपको पुत्र प्राप्ति की शुभकामनाएं
Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी New born baby birthday wishes | नवजात शिशु पर शायरी अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.armystatus.in से जुड़े रहे
No comments:
Post a Comment