Indian army status, proud to be indian army, army shayari,fauji status, fauji shayari, foji status, fauji dil ki batain.

Saturday, August 29, 2020

Saanp Shayari in Hindi | Astin Ka saanp Quotes In Hindi | Snake Status In Hindi

Saanp Shayari in Hindi | Astin Ka saanp Quotes In Hindi | Snake Status In Hindi  :-   साँप या सर्प, पृष्ठवंशी सरीसृप वर्ग का प्राणी है। यह जल तथा थल दोनों जगह पाया जाता है। इसका शरीर लम्बी रस्सी के समान होता है जो पूरा का पूरा स्केल्स से ढँका रहता है। साँप के पैर नहीं होते हैं। यह निचले भाग में उपस्थित घड़ारियों की सहायता से चलता फिरता है। इसकी आँखों में पलकें नहीं होती, ये हमेशा खुली रहती हैं।


 साँप विषैले तथा विषहीन दोनों प्रकार के होते हैं। इसके ऊपरी और निचले जबड़े की हड्डियाँ इस प्रकार की सन्धि बनाती है जिसके कारण इसका मुँह बड़े आकार में खुलता है। इसके मुँह में विष की थैली होती है जिससे जुडे़ दाँत तेज तथा खोखले होते हैं अतः इसके काटते ही विष शरीर में प्रवेश कर जाता है। दुनिया में साँपों की कोई २५००-३००० प्रजातियाँ पाई जाती हैं। जिनमे से भारत में poisnous सर्पो की 69 प्रजाति ज्ञात्त है जिनमे से 29 समुद्री सर्प तथा 40 स्थलीय सर्प है जहरीले सर्प के सिर में Poisonous Operator तथा ऊपरी जबड़े में एक जोड़ी जबड़े पाये जाते है ।


 बिषहीन सर्पो के काटने पर अनेको छोटे गड्ढे सेमि सरकल में पाये जाते है।जबकि बिषाक्त सर्पो में केवल दो गहरे गड्ढे पाये जाते है। प्रजातियों का आकार १० सेण्टीमीटर होता है जबकि अजगर नामक साँप २५ फिट तक लम्बा होता है। साँप मेढक, छिपकली, पक्षी, चूहे तथा दूसरे साँपों को खाता है। यह कभी-कभी बड़े जन्तुओं को भी निगल जाता है।


इस पोस्ट में Astin Ka saanp Quotes In Hindi, Snack Shayari, Aasteen ka saanp quotes, Saanp dost, Snake status in hindi, Saanp dost memes, Saanp Quotes in Hindi, saanp par shayari अदि दिए हुए है.


Saanp Shayari in Hindi | Astin Ka saanp Quotes In Hindi | Snake Status In Hindi

Saanp Shayari in Hindi | Astin Ka saanp Quotes In Hindi | Snake Status In Hindi



इंसान को इंसान मीठा जहर देकर मारने लगे है,

जिसे देख कर सांप भी शर्माने लगे है.

 


दूध कितना पिला दो, सांप जहर ही उगलते है,

जो व्यक्ति कुटिल है वो एक दिन जरूर छलते है.

 



 

इंसान आजकल इतना डसने लगे है,

कि बेचारे सांप भी डरने लगे है.

 


बंद पिटारी में सोते साँपों को तभी जगाना,

भली-भांति आता हो तुझको बीन बजाना.

 

Saanp shayari images, snack shayari images, nagin shayari images, saanp quotes, snack quotes


रे अश्वसेन ! तेरे अनेक वंशज हैं छिपे नरों में भी,

सीमित वन में ही नहीं, बहुत बसते पुरग्राम-घरों में भी.

रामधारी सिंह ‘दिनकर’

Saanp Shayari in Hindi | Astin Ka saanp Quotes In Hindi | Snake Status In Hindi


नर्म सोफे पे कहीं बैठा होगा ‘सांप’

अब पिटारों में कहाँ मिलते है.

 


साँपों के मुकद्दर में वह जहर कहाँ,

जो इंसान आज कल बातों-बातों में उगल देते है.

 


भूल कर भी मोहब्बत के जंगल में मत आना,

यहाँ सांप नहीं इंसान डसा करते है.

 


प्रकृति ने ही सांप को जहर दिया है,

ताकि वह अपनी सुरक्षा कर सके.

 


लोग कहते है कि – “तुम्हारे आस्तीन में सांप रहते है“

मैंने कहा – “क्या करूं मेरा वजूद ही चन्दन का है“

 


जैसे सांप के दांत में जहर होता है,

उसी प्रकार एक व्यक्ति के मन में

दुसरे व्यक्ति के लिए जहर भरा होता है.

 


ये जो बिना वजह हर बात पर हँसते है,

यही लोग सांप की तरह डसते है.

 

Saanp shayari images, snack shayari images, nagin shayari images, saanp quotes, snack quotes

Saanp Shayari in Hindi | Astin Ka saanp Quotes In Hindi | Snake Status In Hindi

काटना तो साँपों की पहचान है,

पर यहाँ जहरीला हर इंसान है.

 


जो काबिल होते है,

लोग उनको ही गिराते है,

जहाँ चन्दन महकता है

वही सांप आते है.

 


नफरत का जहर इंसान में ऐसे भर गया,

सांप ने काटा और काटते ही मर गया.

 


इन्सान यूँ ही सांप से डरता रहा,

और जहर जुबान से अपनी उगलता रहा.

 


इस भ्रम में मत रहना कि सब रिश्तें ख़ास होते है,

आधे से ज्यादा लोग तो आस्तीन के सांप होते है.

 


सांप क्या जहर उगलेगा,

जो जहर आदमी उगल रहा है,

सांप कोने में बैठ कर हंस रहा है,

आदमी ही आदमी को डस रहा है.

 

Saanp Shayari in Hindi | Astin Ka saanp Quotes In Hindi | Snake Status In Hindi


सब कुछ मिल जाता

तो ख्वाब कहाँ जाते,

और सब अपने होते

तो आस्तीन के सांप कहाँ जाते.

 


तेरे जहर का इलाज हूँ मैं,

तू सांप है तो बाज हूँ मैं.


 

जंगल में सांप शहर में बसते है आदमी,

साँपों से बचके आओ तो डसते है आदमी.

 

Saanp shayari images, snack shayari images, nagin shayari images, saanp quotes, snack quotes


नाम Ek

चेहरे Anek,

दिखने में Nek,

अंदर से Snake.


 

दो मुंह वाले सांप भी होते है,

पर दोमुंहे इंसान से विषैला कोई नहीं.

 


Insan Ko Insan Meetha Jahar Dekar Marne Lage Hai,

Jise Dekh Kar Saanp Bhi Sharmaane Lage Hai.

 


Doodh Kitna Pila Do, Saanp Jahar Hee Ugalte Hai,

Jo Vyakti Kutil Hai Wo Ek Din Jaroor Chhalte Hai.

 


Insan Aajkal Itna Dasne Lge Hai,

Ki Bechare Saanp Bhi Darne Lge Hai.

 


Band Pitari Me Sote Sanpon Ko Tabhi Jagana,

Jab Bhali-Bhati Aata Ho Tujhko Been Bajana.

 


फन कुचलने का हुनर भी सीखिए,

सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते.

 

Saanp Shayari in Hindi | Astin Ka saanp Quotes In Hindi | Snake Status In Hindi


मेरे लफ्जों के जहर से बचना,

सांप मुझ से उधार लेते है.

 

Saanp shayari images, snack shayari images, nagin shayari images, saanp quotes, snack quotes


मुझे साँपों से डर नहीं लगता इन्सानों से लगता है,

क्योंकि सांप अपने बचाव के लिये डसता है

और इंसान अपने फायदें के लिए.

 


झूठ बोलना पाप है,

नदी किनारे सांप है,

वही तुम्हारा बाप है.

 


नहीं पता है इनके बापों को,

सबसे पहले मारते है आस्तीन के साँपों को.

 


खतरा महसूस होने पर ही काटता है,

साँप का स्वभाव हर कोई जानता है,

इंसानों का स्वभाव समझ में नहीं आता है,

जो अपना होता है वही काटता है.

 


साँप !

तुम सभ्य तो हुए नहीं

नगर में बसना

भी तुम्हें नहीं आया।

एक बात पूछूँ–(उत्तर दोगे?)

तब कैसे सीखा डँसना–

विष कहाँ पाया?

सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन “अज्ञेय”

 


सच कहता हूँ तेरे घर में सांप घुसा है।

विषधर है वह तुझको डँसने पाप घुसा है।।

जीवन में जो कुछ भी तुमने काम किया है।

फल देने को कालों का ये बाप घुसा है।।

अवधेश्वर प्रसाद सिंह

 

Saanp shayari images, snack shayari images, nagin shayari images, saanp quotes, snack quotes


जहर-सा नफ़रत लिए टहलते है,

साँपों से ज्यादा अब इंसान डसते है.

 


सारे सपेरे वीरानों में घूम रहे है बीन लिए,

शहर में रहने वाले साँप बड़े जहरीले होते है.

 


जहर भी इतना जहर नहीं होता है

जितना कुछ लोग दूसरों के लिएय अपने दिल में रखते है.

  


Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी  Saanp Shayari in Hindi | Astin Ka saanp Quotes In Hindi | Snake Status In Hindi अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.armystatus.in से जुड़े रह







No comments:

Post a Comment