Indian army status, proud to be indian army, army shayari,fauji status, fauji shayari, foji status, fauji dil ki batain.

Tuesday, August 18, 2020

Top 101+ Best Desh bhakti status in hindi , Desh bhakti Shayari in hindi

Desh bhakti status in hindi , Desh bhakti Shayari in hindi :- भारतीय थलसेना, सेना की भूमि-आधारित दल की शाखा है और यह भारतीय सशस्त्र बल का सबसे बड़ा अंग है। भारत का राष्ट्रपति, थलसेना का प्रधान सेनापति होता है,[6] और इसकी कमान भारतीय थलसेनाध्यक्ष के हाथों में होती है जो कि चार-सितारा जनरल स्तर के अधिकारी होते हैं। पांच-सितारा रैंक के साथ फील्ड मार्शल की रैंक भारतीय सेना में श्रेष्ठतम सम्मान की औपचारिक स्थिति है, आजतक मात्र दो अधिकारियों को इससे सम्मानित किया गया है। भारतीय सेना का उद्भव ईस्ट इण्डिया कम्पनी, जो कि ब्रिटिश भारतीय सेना के रूप में परिवर्तित हुई थी, और भारतीय राज्यों की सेना से हुआ, जो स्वतंत्रता के पश्चात राष्ट्रीय सेना के रूप में परिणत हुई। भारतीय सेना की टुकड़ी और रेजिमेंट का विविध इतिहास रहा हैं इसने दुनिया भर में कई लड़ाई और अभियानों में हिस्सा लिया है, तथा आजादी से पहले और बाद में बड़ी संख्या में युद्ध सम्मान अर्जित किये।



Desh bhakti status in hindi , Desh bhakti Shayari in hindi

Desh bhakti status in hindi , Desh bhakti Shayari in hindi



शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो,

होठों पर गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो.

 


लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा,

मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा.

 



दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फ़त,

मेरे मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी.

 



 


जिसे सींचा लहू से है वो यूँ खो नहीं सकती,

सियासत चाह कर विष बीज हरगिज बो नहीं सकती,

वतन के नाम पर जीना वतन के नाम मर जाना,

शहादत से बड़ी कोई इबादत हो नहीं सकती.

 

Desh bhakti status in hindi , Desh bhakti Shayari in hindi


जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं,

जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं.

 

Desh bhakti quotes Images, desh bhakti Shayari Images, desh bhakti fb Images, desh bhakti instagram bio pic


सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं,

देखना हैं जोर कितन बाजू-ए-कातिल में हैं,

वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां,

हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं.

 



लड़ें वो बीर जवानों की तरह,

ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,

मरते-मरते भी की मार गिराए,

तभी तो देश आज़ाद हुआ.

 



किसी को लगता हैं हिन्दू ख़तरे में हैं,

किसी को लगता मुसलमान ख़तरे में हैं,

धर्म का चश्मा उतार कर देखो यारों,

पता चलेगा हमारा हिंदुस्तान ख़तरे में हैं.

 



है नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर,

इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,

है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमालय,

जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं.

 


उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,

जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं.

 

Desh bhakti quotes Images, desh bhakti Shayari Images, desh bhakti fb Images, desh bhakti instagram bio pic


कुछ पन्ने इतिहास के

मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ,

जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ,

जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ.

 

Desh bhakti status in hindi , Desh bhakti Shayari in hindi


चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं,

इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं,

मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं,

कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं.

 



अगर माटी के पुतले देह में ईमान जिन्दा हैं,

तभी इस देश की समृद्धि का अरमान जिन्दा हैं,

ना भाषण से है उम्मीदें ना वादों पर भरोसा हैं,

शहीदों की बदौलत मेरा हिन्दुस्तान जिन्दा है.

 



दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगें,

आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें.

 



अनेकता में एकता ही इस देश की शान हैं,

इसलिए मेरा भारत देश महान हैं.

 

Desh bhakti quotes Images, desh bhakti Shayari Images, desh bhakti fb Images, desh bhakti instagram bio pic


 


अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नही !

सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही!!

 



मैं जला हुआ राख नही, अमर दीप हूँ,

जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूँ.

 

Desh bhakti status in hindi , Desh bhakti Shayari in hindi


भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा,

आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा.

 



ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें, भी परेशान हो जाएँ,

अगर परिंदे भी हिन्दू और मुसलमान हो जाएँ.

 



कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को,

जा कर ख़ुदा के घर से अब आया न जाएगा,

हमने लगाई आग हैं जो इंकलाब की,

इस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा.

 



खूब बहती हैं अमन की गंगा बहने दो,

मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,

लाल हरे रंग में ना बाटो हमको,

मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो.

 



शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,

वतन पे मरने वालो का यही बाकि निशां होंगा.

 

Desh bhakti quotes Images, desh bhakti Shayari Images, desh bhakti fb Images, desh bhakti instagram bio pic



आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,

तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहचान हैं.

 



चढ़ गये जो हँसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली,

हम उनको प्रणाम करे हैं, जो मिट गये देश पर,

हम सब उनको सलाम करते हैं.

 



यदि प्रेरणा शहीदों से नहीं लेंगे तो ये आजादी ढलती हुई साँझ हो जायेगी

और पूजे न गए, वीर तो सच कहता हूँ कि नौजवानी बाँझ हो जायेगी.

 



आओ झुककर सलाम करे उनको,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,

खुशनसीब होते हैं वो लोग,

जिनका लहू इस देश के काम आता है.

 

Desh bhakti status in hindi , Desh bhakti Shayari in hindi

Desh bhakti quotes Images, desh bhakti Shayari Images, desh bhakti fb Images, desh bhakti instagram bio pic


फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,

ये वतन की मोहब्बत है जनाब…

पूछ के नहीं की जाती.

 




 

गीले चावल में शक्कर क्या क्या गिरी,

तुम भिखारी खीर समझ बैठे,

चंद कुत्तो ने पाकिस्तान जिंदाबाद क्या बोला,

तुम कश्मीर को अपने बाप की ज़ागीर समझ बैठे.

 



लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,

यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं.

 



भरा नही जो भावों से बहती जिसमें रसधार नही,

हृदय नही वह पत्थर हैं, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं.

 



ऐ पाक, तेरा ख़्वाब नजारा ही रहेगा,

तू क़िस्मत का मारा है मारा ही रहेगा,

तेरे हर सवाल का जबाब करारा ही रहेगा,

कश्मीर हमारा हैं और हमारा ही रहेगा.

 

Desh bhakti status in hindi , Desh bhakti Shayari in hindi


तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान हैं,

हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान हैं,

यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान हैं,

और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं.

 



शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,

भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे.

 

Desh bhakti quotes Images, desh bhakti Shayari Images, desh bhakti fb Images, desh bhakti instagram bio pic



तिरंगे ने मायूस होकर “सरकार” से पूछा कि ये क्या हो रहा हैं,

मेरा लहराने में कम और कफन में ज्यादा इस्तेमाल हो रहा हैं.

 



दाबोगे अगर और उभर आयेगा भारत,

हर वार पर कुछ और निखर जायेगा भारत

दस-बीस जाहिलों को ग़लतफ़हमी हुई है,

दो-चार धमाको से ही डर जायेगा भारत.

 


चाहता हूँ कोई नेक काम हो जाए,

मेरी हर साँस देश के नाम हो जाए,


 


हँसते-हँसते फाँसी चढ़कर अपनी जान गवा दी,

और बदले में दे दी ये पावन आजादी.

 

Desh bhakti status in hindi , Desh bhakti Shayari in hindi



मन को खुद ही मगन कर लो,

कभी-कभी शहीदों को भी नमन कर लो.

 




 

दिवाली में बसे “अली”, रमजान में बसे “राम”,

ऐसा सुंदर होना चाहिए अपना हिन्दुस्तान.


 


भारत का वीर जवान हूँ मैं,

ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,

जख्मो से भरा सीना हैं मगर,

दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,

भारत का वीर जवान हूँ मैं.

 



चलो फिर से खुद को जगाते हैं,

अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,

सुनहरा रंग हैं गणतंत्र का,

शहीदों के लहूँ से,

ऐसे शहीदों को हम सर झुकाते हैं.

 



उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई,

उनकी शहादत का कर्ज देश पर उधार हैं,

आप और हम इसलिए खुशहाल हैं

क्योकि सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं.

 

Desh bhakti status in hindi , Desh bhakti Shayari in hindi



गूँजे कहीं पर शंख,

कही पे अजाँ हैं,

बाइबिल है, ग्रन्थ साहब है,

गीता का ज्ञान हैं,

दुनिया में खी और यह मंजर नसीब नही,

दिखाओ जमाने को यह हिन्दुस्तान हैं.

 



फिर उड़ गई नींद मेरी यह सोचकर,

कि जो शहीदों का बहा वो खून

मेरी नींद के लिए था.

 



बस ये बात हवाओं को बताये रखना,

रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,

लहू देकर भी जिसकी हिफाजत की शहीदों ने,

उस तिरंगे को सदा दिल में बसायें रखना.

 



अलग है भाषा, धरम, जात और प्रान्त, भेष, परिवेश

पर सबका एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ.

 



मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है,

है दोनों इंसान,

ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,

अपने तो दिल में है दोस्त,

बस एक ही अरमान,

एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान.

 



वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना…

भाई जी…

सुना है कल देशभक्ति दिखने

वाली तारीख हैं.

 



कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,

हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,

नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं.

 


आजदी की कभी शाम नही होने देंगे,

शहीदों की कुर्बानी बदनाम नही होने देंगे,

बची हो जो इस बूँद भी गर्म लहू की,

तब तक भारत के आंचल नेलाम नही होने देंगे.

 

Desh bhakti status in hindi , Desh bhakti Shayari in hindi


दे सलामी इस तिरंगे को

जिस से तेरी शान हैं,

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका

जब तक दिल में जान हैं…!!!




  Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी Desh bhakti status in hindi , Desh bhakti Shayari in hindiअच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.armystatus.in से जुड़े रह


 

No comments:

Post a Comment