Indian army status, proud to be indian army, army shayari,fauji status, fauji shayari, foji status, fauji dil ki batain.

Monday, November 23, 2020

निमंत्रण शादी कार्ड के लिए शायरी - Wedding Invitation Card Shayari in Hindi

निमंत्रण शादी कार्ड के लिए शायरी - Wedding Invitation Card Shayari in Hindi ( Shadi Marriage Card Shayari ) – In this article, the best shayari written on the wedding card is given.  Do read them and get them printed on your wedding card.

 If a few percent people are left out, then a person gets married only once.  That is why everyone wants to make marriage special. He examines every small and big things related to marriage thoroughly.  The wedding card plays a very important role in marriage. We send invitations to our friends, relatives and relatives through marriage cards.


 You must have noticed that there are many wedding cards in which poetry is written.  When you read that poetry, it is fun. Because of that poetry you always remember the wedding of that card.  Some poetry is such that you see your familiarity. Some shayari give you a lot of respect. Whatever happens, the heart becomes happy after reading the shayari in the wedding card, so the wedding card shayari has its own significance.


निमंत्रण शादी कार्ड के लिए शायरी - Wedding Invitation Card Shayari in Hindi

निमंत्रण शादी कार्ड के लिए शायरी - Wedding Invitation Card Shayari in Hindi



अर्पित है अति प्रेम सहित श्रीमान निमन्त्रण यह लेना,

आनन्द भरे शुभ अवसर पर परिवार सहित दर्शन देना.

 


ईश्वर की कृपा से ही शादी का रिश्ता जुड़ता है,

शादी वाले घर में मेहमानों के आने से ख़ुशी उमड़ता है.

 


मण्डप सज हुआ है, महफिल यहाँ जमी है,

हर कोई देख रहा है, बस आपकी कमी है,

खुशियों की रात होगी, उत्सव जरा हट के होगा

मेरे यहाँ शादी है, अंदाज जरा हट के होगा.

 


आते हैं जिस भाव से मिलने भक्तों को भगवान,

उसी भाव से शादी में आप भी दर्शन दे श्रीमान.

 निमंत्रण शादी कार्ड के लिए शायरी - Wedding Invitation Card Shayari in Hindi


गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे,

सफल रहे यह जोड़ी जब तक यह संसार रहे.

 


शादी के शुभ अवसर पर अपनों का साथ होता है,

आशीर्वाद देने के लिए बड़े बुजुर्गों का हाथ होता है.

 

Shadi card shayari images, wedding card Images



When someone brings their wedding card, a special honor is experienced.  And feels like going to such weddings. People who send wedding cards on WhatsApp.  Does not feel like going to their weddings. Some people also give mewa or sweetmeat along with the wedding card.  This happens mostly in Baniya and Marwari families.



शादी में हमारी खुशियों में चार चाँद लग जायेंगे,

हमें बड़ी ख़ुशी होगी अगर आप शादी में आयेंगे.

 


दो दिल मिलेंगे, ख़ुशी मनाने का रश्म है,

आपका हमें इन्तजार रहेगा, शादी का जश्न है.

 


कोमल मन है, रिश्तों का धन है, थोड़े है नादान,

मंगलमय बच्चों का जीवन हो आकर दे वरदान.

 


प्यार में बंध रहे है, एक प्यारे रिश्ते का बंधन है,

पूरे परिवार सहित आपका हार्दिक अभिनन्दन है.

 


मिलन है दो दिलों का, रस्म है ख़ुशी मनाने का,

हम सबको इन्तजार है बस आपके आने का.

 


शादी हमारे जीवन में खुशियों का पैगाम लाया है,

आप दिल के करीब है इसलिए आपको बुलाया है.

 


भेज रहे है स्नेह से निमन्त्रण मान्यवर आपको बुलाने को,

हैं रिश्तों के राजहंस आप, भूल ना जाना शादी में आने को.

 


मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में,

हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में,

हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले है

प्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद में.

 

निमंत्रण शादी कार्ड के लिए शायरी - Wedding Invitation Card Shayari in Hindi


If you would have noticed, then you must have seen that everyone in the house avoids everyone's talk.  But the importance of children's talk is given. Friends, relatives also give special importance to the words of children.  Therefore such shayari are written on the wedding card. In which a glimpse of children's mischief is seen. Such poetry touches the heart.

 


लिफ़ाफ़े में डालकर ढेर सारे नोट लाना है,

मेरे मामा की शादी में जलूल जलूल आना है.

 


ढोल ताशे पुराने हुए, डीजे का जमाना है,

मेरे मामा की शादी में जलूल जलूल आना है.

 



खुशियों की रात होगी जशन जरा डट के होगा,

हमारे चाचा की शादी में अंदाज जरा हट के होगा.

 


नाचना, गाना और पूड़ी, रसगुल्ले खाना जी,

चाचा जी की शादी में पक्का पक्का आना जी.

 


ना ड्यूटी ना दफ्तर ना ही कोई बहाना होगा,

हमारे चाचू की शादी में जलूल जलूल आना होगा.

 

निमंत्रण शादी कार्ड के लिए शायरी - Wedding Invitation Card Shayari in Hindi


विघ्न हरण मंगल करण गौरी पुत्र गणेश ।

प्रथम निमंत्रण आपको ब्रह्मा विष्णु महेश।।

 


वक्रतुंड महाकाय, सूर्यकोटि समप्रभः ।

निर्विघ्नम कुरुमे देव,सर्व कार्येषु सर्वदा ।।

 


मंगल भवन अमंगल हारी ।

द्रवहु सुदसरथ अजर बिहारी ।।

 

Shadi card shayari images, wedding card Images


राम सरिस वर दुलहिन सीता।

संबंधी दशरथ जनक पुनीता।

 


सर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वार्थ साधिके !

शरन्ए त्रयंबिके गौरी नारायणी नमोस्तुते !!

 

निमंत्रण शादी कार्ड के लिए शायरी - Wedding Invitation Card Shayari in Hindi


The child's mother and aunt raise the child together.  The same happens in every household except for a few exceptions.  Therefore, children have great love and affection for aunt. When the aunt gets married at home, some of the best shayari on behalf of the children is written on the wedding card of the aunt.

 


नन्हे नन्हे पांव हमारे कैसे आए बुलाने को,

मेरे बुआ की शादी में भूल न जाना आने को.

 


लस्सी पियेंगे पॉपकोर्न खायेंगे,

बुआ की शादी में धूम मचाएंगे.

 


डीजे पर चढ़कर सारे बच्चे करें डांस,

बुआ जी की शादी में आया है यह चांस.

 


छोटी सी दावत है, ढेर सारी खुशियाँ है,

हमारी खुशियों में आपका स्वागत है.

 


ईश्वर के कृपा से शुभ कार्य का बीड़ा हमने उठाया है,

आप के सहयोग से सम्पन्न करने का मन बनाया है.

 


ख्वाब में आयेंगे मैसिज़ की तरह दिल में बस जायेंगे रिंगटोन की तरह

खुशियाँ कम ना होगी बेलेंस की तरह हमारी मौसी की शादी में बिजी ना होना नेटवर्क की तरह

 


बाबुल तुम बगियाँ के तरुवर हम तरुवर की चिड़िया रे

दाना चुग के उड़ जायेंगे पिया मिलन की घडिया रे

 

निमंत्रण शादी कार्ड के लिए शायरी - Wedding Invitation Card Shayari in Hindi


शुभ आशीर्वाद मिले आपका,

सादर हमारा निमंत्रण स्वीकार करें,

आपके शुभ आशीर्वाद से

नवयुगल, सफल जीवन की शुरूआत करें.

 

Shadi card shayari images, wedding card Images


‘लड़के का नाम’ वंश का रजत दुलारा,

सब की आँखों का है तारा,

बड़ो की आशीषों से पायेगा,

जीवन का मधुर सहारा.

 


हमारी नई जिन्दगी की शुरूआत के लिए,

हमारी ख़ुशी में शामिल होने के लिए,

हम स्नेह से आपको बुलाते है

आपके आशीर्वाद के लिए.

 

No comments:

Post a Comment