Social Distancing Status in Hindi, Social Distancing Quotes in Hindi, सोशल डिस्टेन्सिंग शायरी | Social Distancing Shayari in Hindi :- Namaste Friends Welcome to our Hindi website and today we have brought you a tremendous poetry on social distance, which you will like very much. Let me tell you that due to the Corona era these days, it has become very important to keep social distance anyway. Today you can get a lot of poetry on social distance here, such as long distance relationship shayari in Hindi and social distancing shayari, you can get a lot of shayari, you can share all these shayari online.
Social Distancing Status in Hindi
Along with social distancing shayari, today you can see a large collection of shayari and sparse shayari in Hindi on crops. You can share all these shayari anywhere through social media platforms. It is up to you where you want to share, and how you want to share. Let us tell you that before 2020 everyone used to sit together and eat in the same plate but Corona era has changed our life. Today everyone is seen making a distance.
दिल तो पहले ही जुदा थे यहाँ बस्ती वालो
क्या क़यामत है कि अब हाथ मिलाने से गए
– अज्ञात
शाम होते ही खुली सड़कों की याद आती है
सोचता रोज़ हूँ मैं घर से नहीं निकलूँगा
– शहरयार
हाल पूछा न करे हाथ मिलाया न करे
मैं इसी धूप में ख़ुश हूँ कोई साया न करे
– काशिफ़ हुसैन ग़ाएर
घूम-फिर कर न क़त्ल-ए-आम करे
जो जहाँ है वहीं क़याम करे
– शब्बीर नाज़िश
कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से, ये नए मिज़ाज का शहर है ज़रा फ़ासले से मिला करो – बशीर बद्र
Social Distancing Status in Hindi
अब नहीं कोई बात ख़तरे की अब सभी को सभी से ख़तरा है – जौन एलिया
क़ुर्बतें लाख ख़ूब-सूरत हों दूरियों में भी दिलकशी है अभी – अहमद फ़राज़
थकना भी लाज़मी था कुछ काम करते करते, कुछ और थक गया हूँ आराम करते करते – ज़फ़र इक़बाल
ये जो मिलाते फिरते हो तुम हर किसी से हाथ, ऐसा न हो कि धोना पड़े ज़िंदगी से हाथ – जावेद सबा
रास्ते हैं खुले हुए सारे, फिर भी ये ज़िंदगी रुकी हुई है – ज़फ़र इक़बाल
Social Distancing Status in Hindi
दिल तो पहले ही जुदा थे यहाँ बस्ती वालो, क्या क़यामत है कि अब हाथ मिलाने से गए – ईमान क़ैसरानी
शाम होते ही खुली सड़कों की याद आती है, सोचता रोज़ हूँ मैं घर से नहीं निकलूँगा – शहरयार
घर में ख़ुद को क़ैद तो मैं ने आज किया है, तब भी तन्हा था जब महफ़िल महफ़िल था मैं – शारिक़ कैफ़ी
आप ही आप दिए बुझते चले जाते हैं, और आसेब दिखाई भी नहीं देता है – रज़ी अख़्तर शौक़
शहर-ए-जाँ में वबाओं का इक दौर था, मैं अदा-ए-तनफ़्फ़ुस में कमज़ोर था – पल्लव मिश्रा
कैसा चमन कि हम से असीरों को मनअ’ है, चाक-ए-क़फ़स से बाग़ की दीवार देखना – मीर तक़ी मीर
Social Distancing Status in Hindi
अकेला हो रह-ए-दुनिया में गिर चाहे बहुत जीना, हुई है फ़ैज़-ए-तन्हाई से उम्र-ए-ख़िज़्र तूलानी – मोहम्मद रफ़ी सौदा
हर एक जिस्म में मौजूद हश्त-पा की तरह, वबा का ख़ौफ़ है ख़ुद भी किसी वबा की तरह – सऊद उस्मानी
We want to tell you that nowadays it is necessary to keep social distance. By doing this, you can save the life of your family as well. Let us tell you that corona is a dangerous disease from which a person survives, but for 14 days he has to suffer a lot. Today you can find here a collection related to social distance and can also see a good collection on social poetry, shayari on distances and distance feeling shayari. While going, we want to tell you that if you have liked the information, then like, share and comment more and more. Jai Hind. Jai Shree Ram.
No comments:
Post a Comment