(खामोशी) Khamoshi Shayari in Hindi :- Hello friends, today we are going to share with you in this article the best of the Internet "Khamoshi Shayari Status Quotes Images" in Hindi language, behind every silent person there is some interesting or disappointing old little, due to which he lives his life Spends silently. When a person is sitting in seclusion and is silent, then we cannot know what is going on in his mind, and such people often talk to themselves in loneliness. If you keep positive thinking, you can become a successful person even by being alone, on the other hand, if your thoughts are negative then this silence can ruin you. So use silence shayari to change your negative thinking to positive, and change your thinking.
If you keep positive thinking, you can make your silence your strength, and no one will stop you from being successful. Only you have to believe in yourself. Friends, it is true that every person on this earth gets life only once, if we do not respect this life and give up. So no one will be older than us. Never compare yourself to any other person, good as you are. Learn to be happy in what God has given you and work hard as well as touch the heights of success.
Before starting the article, we would like to tell you that in this article you will find the best silence on the internet, Khamoshi Shayari, Shayari on Khamoshi, Khamoshi Shayari Hindi, Uski Khamoshi Shayari, Meri Khamoshi Shayari, Aapki Khamoshi Shayari, Tumhari Khamoshi Shayari, Dost You are going to get ki Khamoshi Shayari etc. which you can use according to your circumstances.
(खामोशी) Khamoshi Shayari in Hindi
जब से ग़मों ने मेरी जिंदगी में
अपनी दुनिया बसाई है,
दो ही साथी बचे हैं अपने
एक ख़ामोशी और दूसरी तन्हाई है..
इश्क की राहों में जिस दिल ने शोर मचा रखा था,
बेवफाई की गलियों से आज वो खामोश निकला.
ये तुफान यूँ ही नहीं आया है
इससे पहले इसकी दस्तक भी आई थी,
(खामोशी) Khamoshi Shayari in Hindi
ये मंजर जो दिख रहा है तेज आंधियों का
इससे पहले यहाँ एक ख़ामोशी भी छाई थी.
बड़ी ख़ामोशी से गुज़र जाते हैं
हम एक दूसरे के करीब से
फिर भी दिलों का शोर सुनाई दे ही जाता है..
हम ख़ामोशी से देते हैं ख़ामोशी का जवाब,
कौन कहता हैं अब हम बात नहीं करते.
तेरी ख़ामोशी, अगर तेरी मज़बूरी है,
तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है.
खामोशी बयां कर देती है सब कुछ,
जब दिल का रिश्ता जुड़ जाता है किसी से.
मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है,
बड़ी शातिर है ये दुनिया बहाना ढूंढ लेती है,
हकीकत जिद किये बैठी है चकनाचूर करने को,
मगर हर आंख फिर सपना सुहाना ढूंढ लेती है।
(खामोशी) Khamoshi Shayari in Hindi
तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए।
चलो अब जाने भी दो यार क्या करोगे दास्तान सुनकर,
खामोशी तुम समझोगे नहीं और बयां हमसे होगा नहीं।
मेरी खामोशी से किसी को कोई फर्क नही पड़ता,
और शिकायत में दो लफ़्ज कह दूं तो वो चुभ जाते हैं।
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल न चाह कर भी खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कह कर प्यार जताता है,
कोई कुछ न कहकर भी सब बोल जाता है।
(खामोशी) Khamoshi Shayari in Hindi
तेरी खामोशी अगर तेरी मजबूरी है,
तो रहने दे इश्क कौन सा जरुरी है।
लोग तो सो लेते हैं जमाने कि चाहेल पहेल में,
मुझे तो तेरी खामोशी सोने नहीं देती।
भीगी आँखों से मुस्कुराने का मजा और है,
हँसते हँसते पलके भिगोने का मजा और है,
बात कह के तो कोई भी समझ लेता है,
खामोशी को कोई समझे तो मजा और है।
(खामोशी) Khamoshi Shayari in Hindi
गिला शिकवा ही कर डालो के कुछ वक़्त कट जाए,
लबो पे आपके यह खामोशी अच्छी नहीं लगती।
हक़ीकत में खामोशी कभी भी चुप नहीं रहती है,
कभी तुम गौर से सुनना बहुत किस्से सुनाती है।
मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क समझ बैठा।
तेरी खामोशी जला देती है इस दिल की तमन्नाओ को,
बाकी सारी बातें अच्छी हैं तेरी तश्वीर में।
खामोशीयाँ यूं ही बेवजह नहीं होतीं,कुछ दर्द भी आवाज़ छीन लिया करतें हैं।
तू बारिश की तरह अपनी खामोशी बरसा….हम भी सुखी मिट्टी की तरह महकते जाएंगे….!
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,दिल न चाह कर भी खामोश रह जाता है,कोई सब कुछ कह कर प्यार जताता है,कोई कुछ न कहकर भी सब बोल जाता है।
(खामोशी) Khamoshi Shayari in Hindi
चलो अब जाने भी दो यार क्या करोगे दास्तान सुनकर,खामोशी तुम समझोगे नहीं और बयां हमसे होगा नहीं।
शोर की तो उम्र होती है,खामोशी सदाबहार है…!!
जब से ग़मों ने मेरी जिंदगी मेंअपनी दुनिया बसाई है,दो ही साथी बचे हैं अपनेएक ख़ामोशी और दूसरी तन्हाई है.
आखिर में कैसे निकाल दू ~ तुम्हे अपने दिल से ~ तू मेरे भाग्य में ना सही धडकन में तो है ..|
*अपना लो उसे जो तुम्हे दिल से चाहता है @ भगवान की कसम यह मोहब्बत करने वाले बड़ी मुश्किल से मिलते हैं..|
(खामोशी) Khamoshi Shayari in Hindi
आँखे मिलते ही प्यार नहीं हो जाता & हर किसी को अपना नही बनाया जाता और, जो ख्वाबो में बस जाए एक बार उन्हें जिन्दगी भर भूलाए नहीं जाता..|
# ना तेरा नाम मालूम फिर भी मेरी धडकनों में तेरा चेहरा आज भी मिस करता है ~, क्योंकि तूम कम वक्त में मुझ पे जादू करके चली गई. |
*हम उनसे तो जगडा कर लेंगे – जो सरेआम दादागिरी करते हैं ~ लेकिन उनका क्या करें – जो लोग मुस्कुरा के जख्म देते हैं..*
*तुम कितने निकम्बे हो ~ यहां पर कोई जोश और उजाला दिखाकर अंधेरी की तरफ ले जाते हैं – कोई नहीं अपना..|
“ तुझे मिस करना या ना करना & अब मेरे काबू में नही है * दिल को आदत है हर धड़कन से तेरा नाम लेने की..”
(खामोशी) Khamoshi Shayari in Hindi
“ अगर आकाश से जो टूटे वो तारे है ~ उसे देख मैंने इश्वेर को पुकारा है ~
रखे वह सलामत तुम्हे हमेशा कभी ना टूटे यह रिश्ता हमारा”..
* हसरतें कुछ और है ~ समय की इल्तिजा कुछ और है ~ यहां कौन सी लाइफ ~
अपने मुताबिक दिल से कहा कुछ और होता है ~ कुछ और है..*
# कहां वो मुझे कैद कर ले ~ वह पागल मुझे अपनी डायरी में जिसका नाम “ छुपा “ रहता है मेरी हर एक शायरी पर ,,#
# नशा हे ~ उनकी महोब्बत का जिसमें हम पागल हो गए लेकिन हमें नहीं पता चला कि कब तुम मेरी हो गई बेपनाह..!!
“ मांगने को तो में बहुत सारा मांग लूं ..लेकिन तुमसे क्या दोगी .. में .. तुमको मांग ..I I~ love~ you
# फिर उसने मेरी *स्माइल* करके देखा मेरी तरफ और मैं फिर से पागलपंती बन गया..#
“में तुझपे ~ दावेदारियां है हार्ट की साझेदारी या तेरे बिन सांसे लूं ..तो जीना सकूं.. अब तू ही बता क्या मैं करूं..”
$ निकल गया वह वक़्त जब तेरी किस्मत थी.. मुझ को अब तू इश्वेर भी बन जाए.. तो भी तेरा सज दा ना करूं.. ||
(खामोशी) Khamoshi Shayari in Hindi
घमंड ना कर *पगली खुद के दिमाग* जितना तेरा दिमाग है उतना तो मेरा दिमाग * खराब * रहता है
“ हिचकी खुब आ रही है ..कर रही होगी वो पगली मिस या बुरा सोच रही होगी ..”
We hope that you have liked the positive words and silence shayari, Khamoshi Shayari, somewhere in this article, if your answer is yes, then you share this article with your friends and family on Facebook Instagram WhatsApp etc. on social media platforms can do. Please tell your information that you are going to read similar shayari, status, quotes, images, poetry etc. on our website, who remained with us to read them.
No comments:
Post a Comment