Indian army status, proud to be indian army, army shayari,fauji status, fauji shayari, foji status, fauji dil ki batain.

Thursday, September 3, 2020

Happy Teacher Day Quotes in hindi | Teacher Day Wishes in hindi

Happy Teacher Day Quotes in hindi | Teacher Day Wishes in hindi :  ( शिक्षक दिवस शायरी ) – इस पोस्ट में आपको गुरू शायरी (Teacher Shayari) मिलेंगे जिसको आप शिक्षक दिवस (Teachers Day) के अवसर पर भाषण और निबंध में प्रयोग कर सकते हैं. इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.


गुरू का हर व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व होता है. इस सृष्टि में ज्ञान की बिना इंसान पशु समान है. भारत में प्रतिवर्ष 5 सितंबर का दिन “शिक्षक दिवस” के रूप में मनाया जाता है. कुछ देशों में इस दिन छुट्टी होती है तो कुछ देशों कार्य करने के साथ इसे मनाते हैं. शिक्षक दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करना होता है. स्कूलों और विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता, भाषण, प्रतिस्पर्द्धा, गायन, खेल जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. और बच्चों में पुरस्कार का वितरण भी होता हैं. 

 

शिक्षा जीवन को नया आयाम देती है. इसलिए हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए और अपनी यथा शक्ति बच्चों को शिक्षित बनाना चाहिए। शिक्षा से कोई ग़रीब वंचित न रह जाएँ। इसके लिए विभिन्न प्रकार के सरकारी अनुदान, सहायता राशि, मुफ़्त शिक्षा की व्यवास्था आदि है. शिक्षा हर नागरिक का मौलिक अधिकार है. इस पोस्ट में दिए बेहतरीन शायरी को जरूर पढ़े.


Teacher Day Shayari, Teacher Day Quotes in hindi, Teacher quotes, Funny Teachers Day Quotes, Teacher Day quotes in Tamil, Happy Teachers Day Wishes, Inspirational message for Teachers Day, Teachers Day Quotes for favourite teacher



Happy Teacher Day Quotes in hindi | Teacher Day Wishes in hindi

Happy Teacher Day Quotes in hindi | Teacher Day Wishes in hindi



कोई सफलता कहता है,

कोई मंजिल समझता है,

मगर छात्रों की कमजोरी को

सिर्फ शिक्षक समझता है.

हैप्पी टीचर्स डे

 


हमारे बचपन को लिखना सिखलाते है,

नन्हीं उँगलियों से लिखना सिखलाते है,

भगवान से बड़ा गुरू का दर्जा होता है

इसलिए वो हमारे शिक्षक कहलाते है.

Happy Teachers Day

 


Teachers Day Quotes

गुरू अपने सबसे प्रिय शिष्य की सबसे कठिन परीक्षा लेते है. ताकि हुनर और क्षमता का सही आँकलन हो सके और उसी अनुसार शिष्य के जीवन को आकार मिलता है. गुरू बनकर किसी के जीवन को रौशनी और खुशियों से भर देना इस दुनिया का सबसे महान कार्य है. शिक्षा के बिना इंसान पशु के समान होता है. गुरु कृपा से प्राप्त ज्ञान उसे इंसान बनाता है.

 


गुरू के आशीर्वाद से ही ज्ञान प्राप्त होता हैं,

और ज्ञान से ही जीवन सार्थक होता हैं.

Happy Teachers Day

 


समर्पण बिना ध्यान नहीं दे सकते हो,

गुरू के बिना ज्ञान नहीं ले सकते हो.

 


साक्षर हमें बनाते हैं

जीवन क्या है समझाते हैं

जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं

ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं

Teachers Day Quotes

 

Teacher day shayari pic, teacher day quotes Images, happy teacher day


मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे आप जैसा गुरु मिला.

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

Happy Teacher Day Quotes in hindi | Teacher Day Wishes in hindi


जो बनाए हमें इंसान

और दे सही-गलत की पहचान

देश के उन निर्माताओं को

हम करते हैं शत-शत प्रणाम!

Happy Teachers Day

 


गुरू और वक्त दोनों शिक्षा देते हैं. जो गुरू के शिक्षा का

अपमान करते हैं उन्हें वक्त सिखाता हैं.

Teachers Day Quotes

 


गुरू है ज्ञान के सागर उनकी महिमा बताता हूँ,

उनसे भक्त और भगवान का रिश्ता निभाता हूँ,

उनकी देन है हारी भी बाजी जीत ली मैंने

दिया सम्मान है उनको तभी सम्मान पाता हूँ.

Happy Teachers Day

 


गुरु ज्ञान की पुंज है

रौशन जग हो जाये,

जो इनके चरणों में आये

जीवन धन्य हो जाए.

Happy Teachers Day

 


हमें शिक्षित करने के लिए अपने

जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं

हम उसके सदा आभारी रहेंगे.

Happy Teachers Day

 


गुरू के महिमा का बखान

हम शब्दों के द्वारा नही कर सकते है.

ऐसे गुरु जनों को प्रणाम…

शिक्षक दिवस के हार्दिक शुभ कामनाएँ


 

Teacher day shayari pic, teacher day quotes Images, happy teacher day

सरिता झरना धरती दूब

हवा समंदर तितली फूल

चिड़िया चींटी बादल रेत

पेड़ पहाड़ और फैले खेत

शिक्षक दिवस पर इन्हें प्रणाम

सीखा जिनसे जीवन का ज्ञान।

 


हर सफर को आसान और

हर मंजिल को पाना सिखाया है,

वो गुरू ही है जिन्होंने

हमको आज इस काबिल बनाया है.

हैप्पी टीचर्स डे

 

Happy Teacher Day Quotes in hindi | Teacher Day Wishes in hindi

एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब और

एक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते हैं.

Happy teachers Day

 


गुरू तेरे उपकार का,

कैसे चुकाऊं मोल,

होते है कीमत हीरे-मोती की,

पर गुरू होवे है अनमोल !!!

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

 


प्यार मोहब्बत से बढ़कर कोई चीज़ नहीं,

जैसा कि ये दुनिया – जहां जानते है,

वो लोग पूजे जाते है भगवान की तरह

जो अपने गुरू को सबसे महान मानते हैं.

हैप्पी टीचर्स डे

 


सर्वप्रथम गुरू “माँ” होती है

जो ज्ञान और जीवन दोनों देती हैं.

शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर माँ के चरणों में शत-शत नमन !!!

 


T: Talented

E: Elegant

A: Awesome

C: Charming

H: Helpful

E: Efficient

R: Remarkable

Happy Teachers’s Day!!!

 

Happy Teacher Day Quotes in hindi | Teacher Day Wishes in hindi


देवो रुष्टे गुरुस्त्राता गुरो रुष्टे न कश्चन:।

गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता न संशयः।।


 

आपका सादर चरण-स्पर्श करता हूँ और

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ.

 

Teacher day shayari pic, teacher day quotes Images, happy teacher day


मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद

मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद

मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद

 

मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 


दिया ज्ञान का भण्डार हमें

किया भविष्य के लिए तैयार हमें

हैं आभारी उन गुरुओं के हम

जो किया कृतज्ञ अपार हमें

 


जिससे भी मुझे ज्ञान प्राप्त हुआ है

उन सभी शिक्षकों को विनम्र नमन

 


कहते है काला रंग अशुभ होता है,

पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की

जिन्दगी बदल देता हैं.

 



हम अपने जीवन के लिए माता-पिता के ऋणी होते है,

लेकिन एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए हम एक शिक्षक के ऋणी होते है.

 

Happy Teacher Day Quotes in hindi | Teacher Day Wishes in hindi



हर महान व्यक्ति के पीछे

एक शानदार शिक्षक का हाथ होता है,

हर महान शिक्षक के पीछे

कुछ शानदार विद्यार्थियों का हाथ होता हैं.

 


जिंदगी की दौड़ में जब भी कमजोर पड़ता हूँ,

कोई न कोई अच्छा शिक्षक मिल ही जाता है.

मेरे जीवन में सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं

 


शिक्षक दिवस पर अनमोल वचन

सीखना जो मेरे फितरत में आया है,

यह तो उस फ़रिश्ते की छाया है,

यहां तो हर रिश्तें ने मुझे

कुछ न कुछ सिखाया है

नाम देना तो जमाने की माया है

अंततः हर एक शख्स को मैंने

शिक्षक की भूमिका में पाया है.

 


प्रत्येक ज्ञानी शिक्षक हो सकता है,

परन्तु प्रत्येक शिक्षक ज्ञानी नहीं हो सकता।

हैप्पी टीचर्स डे

 


एक शिक्षक की असली पहचान,

वो है कुछ इस कदर महान,

दर्जा मिला जिन्हें गुरू का

दुनिया जिन्हें कहती भगवान।

 


इस संसार में सबसे सच्चा

और अच्छा शिक्षक प्रकृति है

जो हर वक्त कुछ ना कुछ

सिखाती रहती है.

 

Happy Teacher Day Quotes in hindi | Teacher Day Wishes in hindi


आपका सबसे बड़ा ‘शिक्षक’

आपकी “आखिरी गलती” है..

जिसे जानकार सुधार आपको

अप्रितम उचाईयों तक पहुंचा सकती हैं.

 


शिक्षक दिवस पर अनमोल विचार

शिक्षक हमारी आधी जिदंगी के

हमसफ़र होते हैं, जो हमे हमारी

मंजिल तक जाने का रास्ता

और उस रस्ते पर चलने के

लिए प्रेरित करते हैं.

Happy Teacheres Day

 


शिक्षक अर्थात

शि – शिष्ट

क्ष – क्षमाशील

क = कर्तव्यनिष्ठ

हैप्पी टीचर्स डे

 

Teacher day shayari pic, teacher day quotes Images, happy teacher day


शिक्षक कभी साधारण नहीं होता है,

प्रलय और निर्माण दोनों

 


गुरू ज्ञान की दीप की ज्योति से

मन आलोकित कर देता है,

विद्या का धन देकर

जीवन खुशियों से भर देता हैं.

 


हमारी गलतियां भी हमें बहुत कुछ सिखाती है,

पर शिक्षक दिवस पर बधाई नहीं पाती है.

 

Happy Teacher Day Quotes in hindi | Teacher Day Wishes in hindi


शिक्षक ही ये जिम्मेदारी लेता है,

बुराईयों को दूर भगाता है,

दीप, सूर्य-तारा बन सको तुम

ज्ञान रुपी ऐसा आग जलाता है.

हैप्पी टीचर्स डे

 


अयोग्य से योग्य बनाते है,

मुसीबतों से लड़ना हमे सिखाते हैं.

हैप्पी टीचर्स डे

 


Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी  Happy Teacher Day Quotes in hindi | Teacher Day Wishes in hindi अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.akadstatus.com  से जुड़े रह





No comments:

Post a Comment