Indian army status, proud to be indian army, army shayari,fauji status, fauji shayari, foji status, fauji dil ki batain.

Wednesday, September 2, 2020

NCC Status in Hindi | NCC Shayari | NCC cadet Quotes in Hindi

NCC Status in Hindi | NCC Shayari | NCC cadet Quotes in Hindi : राष्ट्रीय कैडेट कोर (अंग्रेज़ी: National Cadet Corps-NCC) नई दिल्ली में अपने मुख्यालय के साथ भारतीय सैन्य कैडेट कोर है। यह स्वैच्छिक आधार पर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए खुला है। राष्ट्रीय कैडेट कोर अनुशासित और देशभक्त नागरिकों में देश के युवाओं को संवारने में लगे हुए सेना, नौसेना और वायु सेना, जिसमें एक त्रिकोणीय सेवा संगठन है। भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर उच्च विद्यालयों, महाविद्यालयों और पूरे भारत में विश्वविद्यालयों से कैडेटों रंगरूटों जो एक स्वैच्छिक संगठन है। कैडेटों छोटे हथियारों और परेड में बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है। अधिकारियों और कैडेटों को सैन्य सेवा के लिए कोई दायित्व नहीं है लेकिन कोर में उपलब्धियों के आधार पर चयन के दौरान सामान्य उम्मीदवारों पर वरीयता दी जाती है


NCC Status in Hindi, NCC Shayari,  NCC cadet Quotes in Hindi, NCC friends quotes, NCC Friendship Quotes, NCC camp memories quotes, Motivational quotes For NCC in hindi,


NCC Status in Hindi | NCC Shayari | NCC cadet Quotes in Hindi

NCC Status in Hindi | NCC Shayari | NCC cadet Quotes in Hindi



शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो,

होठों पर गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो.

 



लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा,

मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा.

 




दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फ़त,

मेरे मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी.

 

Ncc shayari Images, ncc quotes Images, ncc status, ncc insta shayari



 


जिसे सींचा लहू से है वो यूँ खो नहीं सकती,

सियासत चाह कर विष बीज हरगिज बो नहीं सकती,

वतन के नाम पर जीना वतन के नाम मर जाना,

शहादत से बड़ी कोई इबादत हो नहीं सकती.

 



जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं,

जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं.

 



सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं,

देखना हैं जोर कितन बाजू-ए-कातिल में हैं,

वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां,

हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं.

 




लड़ें वो बीर जवानों की तरह,

ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,

मरते-मरते भी की मार गिराए,

तभी तो देश आज़ाद हुआ.

 

Ncc shayari Images, ncc quotes Images, ncc status, ncc insta shayari

NCC Status in Hindi | NCC Shayari | NCC cadet Quotes in Hindi


किसी को लगता हैं हिन्दू ख़तरे में हैं,

किसी को लगता मुसलमान ख़तरे में हैं,

धर्म का चश्मा उतार कर देखो यारों,

पता चलेगा हमारा हिंदुस्तान ख़तरे में हैं.

 



है नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर,

इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,

है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमालय,

जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं.

 




उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,

जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं.

 



कुछ पन्ने इतिहास के

मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ,

जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ,

जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ.

 



चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं,

इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं,

मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं,

कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं.

 

NCC Status in Hindi | NCC Shayari | NCC cadet Quotes in Hindi



शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो,

होठों पर गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो.

 



लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा,

मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा.

 




दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फ़त,

मेरे मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी.

 



 


जिसे सींचा लहू से है वो यूँ खो नहीं सकती,

सियासत चाह कर विष बीज हरगिज बो नहीं सकती,

वतन के नाम पर जीना वतन के नाम मर जाना,

शहादत से बड़ी कोई इबादत हो नहीं सकती.

 

NCC Status in Hindi | NCC Shayari | NCC cadet Quotes in Hindi


जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं,

जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं.

 

Ncc shayari Images, ncc quotes Images, ncc status, ncc insta shayari



सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं,

देखना हैं जोर कितन बाजू-ए-कातिल में हैं,

वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां,

हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं.

 



लड़ें वो बीर जवानों की तरह,

ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,

मरते-मरते भी की मार गिराए,

तभी तो देश आज़ाद हुआ.

 



किसी को लगता हैं हिन्दू ख़तरे में हैं,

किसी को लगता मुसलमान ख़तरे में हैं,

धर्म का चश्मा उतार कर देखो यारों,

पता चलेगा हमारा हिंदुस्तान ख़तरे में हैं.

 



है नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर,

इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,

है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमालय,

जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं.

 



उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,

जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं.

 



कुछ पन्ने इतिहास के

मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ,

जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ,

जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ.

 



चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं,

इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं,

मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं,

कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं.

 



चाहता हूँ कोई नेक काम हो जाए,

मेरी हर साँस देश के नाम हो जाए,

 



हँसते-हँसते फाँसी चढ़कर अपनी जान गवा दी,

और बदले में दे दी ये पावन आजादी.

 

Ncc shayari Images, ncc quotes Images, ncc status, ncc insta shayari



मन को खुद ही मगन कर लो,

कभी-कभी शहीदों को भी नमन कर लो.

 

NCC Status in Hindi | NCC Shayari | NCC cadet Quotes in Hindi




 

दिवाली में बसे “अली”, रमजान में बसे “राम”,

ऐसा सुंदर होना चाहिए अपना हिन्दुस्तान.

 



भारत का वीर जवान हूँ मैं,

ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,

जख्मो से भरा सीना हैं मगर,

दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,

भारत का वीर जवान हूँ मैं.

 



चलो फिर से खुद को जगाते हैं,

अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,

सुनहरा रंग हैं गणतंत्र का,

शहीदों के लहूँ से,

ऐसे शहीदों को हम सर झुकाते हैं.

 



उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई,

उनकी शहादत का कर्ज देश पर उधार हैं,

आप और हम इसलिए खुशहाल हैं

क्योकि सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं.

 



गूँजे कहीं पर शंख,

कही पे अजाँ हैं,

बाइबिल है, ग्रन्थ साहब है,

गीता का ज्ञान हैं,

दुनिया में खी और यह मंजर नसीब नही,

दिखाओ जमाने को यह हिन्दुस्तान हैं.

 



फिर उड़ गई नींद मेरी यह सोचकर,

कि जो शहीदों का बहा वो खून

मेरी नींद के लिए था.

 

NCC Status in Hindi | NCC Shayari | NCC cadet Quotes in Hindi

Ncc shayari Images, ncc quotes Images, ncc status, ncc insta shayari



बस ये बात हवाओं को बताये रखना,

रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,

लहू देकर भी जिसकी हिफाजत की शहीदों ने,

उस तिरंगे को सदा दिल में बसायें रखना.

 



अलग है भाषा, धरम, जात और प्रान्त, भेष, परिवेश

पर सबका एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ

 





Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी  NCC Status in Hindi | NCC Shayari | NCC cadet Quotes in Hindi   अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.armystatus.in से जुड़े रह







No comments:

Post a Comment