International Day of Charity Shayari in Hindi | International Day of Charity Quotes :- – इस आर्टिकल में अन्तराष्ट्रीय दान दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मेसेज इमेज आदि दिए हुए है.
अन्तराष्ट्रीय दान दिवस प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगो को दान के लिए जागरूक करना ताकि गरीबों और जरूरतमंद लोगो की मदत हो सके.
दान करने से इंसान के अंदर बैठा लालच रुपी दानव मर जाता है, लेकिन वह इतना बलशाली होता है कि व्यक्ति से कई अधर्म कार्य करवाता है. जिसकी सजा बाद में लालच करने वाले इंसान को भुगतनी पड़ती है. जब तक आपके मन में संतोष का भाव उत्पन्न नही होगा तब तक आप लालच जैसे शत्रु पर विजय नही प्राप्त कर सकते है.
मेरी समझ से दान कई प्रकार से होता है. यदि आपके पास ज्ञान है तो आप किसी जरूरतमंद को सही जानकरी देकर उसकी मदत कर सकते है. आप बच्चों को पढ़ाकर अपने ज्ञान को दान कर सकते है. आप किसी मरीज को अस्पताल ले जाकर और उसका इलाज करके उसकी मदत कर सकते है. इसमें आप अपने श्रम और समय का दान करते है.
अगर आप किसी से प्रश्न करें कि क्या आप लालची है? तो 99.99% लोग तुरंत कहेंगे नहीं… अगर उन लोगो से दान देने के लिए कहा जाएँ तो 90% से ऊपर लोग दान देने से मना कर देंगे. जो लालच को छोड़ नहीं सकता वो दान कैसे करेंगा. जरूरतमंद को दान देने से आत्मसंतुष्टि और हृदय को सुकून मिलता है.
International Day of Charity Shayari in Hindi, International Day of Charity Quotes, अन्तराष्ट्रीय दान दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स, international day of charity wishes
International Day of Charity Shayari in Hindi | International Day of Charity Quotes
जरूरतमंद को दान देना सबसे बड़ा कर्म होता है,
प्यार-मोहब्बत से जीना ही सबसे बड़ा धर्म होता है.
मात्र धन रहने से कोई अमीर नही होता है,
और दान देने से कभी कोई गरीब नही होता है.
यह समाज उसे बड़ा सम्मान देता है,
जो किसी गरीब को कुछ दान देता है.
दान बिना स्वार्थ के ख़ुशी से दिया जाता है,
जो मजबूरी में देना पड़े उसे दान नहीं कहते है.
अन्तराष्ट्रीय दान दिवस पर शायरी
इस युग में जितना दान नही देते है,
उससे ज्यादा तो सेल्फी ले लेते है.
दान करके दिखाया नही जाता,
जो दिखाया जायें वो दान कैसा.
जिसके पास धन होता है
उसके पास दान देने वाला कलेजा नही होता है,
और जिसके पास दान देने वाला कलेजा होता है
उसके पास धन नही होता है.
धन होने के बावजूद भी दान देते वक़्त जो रो दे
या बार-बार अपनी दरिद्रता जाहिर करें, ऐसे
व्यक्ति से दान नही लेना चाहिए.
जिस पर ईश्वर कृपा होती है,
वही दान-पुण्य का कार्य करता है.
International Day of Charity Shayari in Hindi | International Day of Charity Quotes
प्रेम से बड़ा कोई धर्म नहीं होता हैं,
दान से बड़ा कोई कर्म नहीं होता हैं.
दानी भी होते है एक तरह के सन्त,
दान देने से लालच का हो जाता है अन्त.
माया छाया होत है, घटती बढ़ती जात
दान करे से बढ़त है, बिना बाँटें घट जात.
सम्मान बढ़ता है देने से सम्मान,
धन बढ़ता है देने से दान.
अधिक धन होने से दान नहीं होता हैं,
बड़ा हृदय होने से दान होता हैं
जन सेवा की भावना पर पीड़ा संताप,
ऐसे श्रेष्ठ अब कहाँ जैसे दानी आप.
कद ऊँचा तो कर लिया, ऊँचे रखो विचार
दान धर्म जो ना किया, जीवन है बेकार.
वन्दन अभिनन्दन करे, धरा और आकाश
दान वीरता आपकी जग में हैं विख्यात.
आगे आकर दान दें, जिनके होते भाव
श्रेष्ठ लगे कुबेर से निर्मल दिखे स्वभाव.
अन्तराष्ट्रीय दान दिवस पर शायरी
आज मिला अवसर करो, सार्थक अपना धन,
भाव बनाओ दान का, कर लो जीवन धन्य.
दान से वस्तु घटती नहीं बल्कि बढ़ती है.
दान के लिए वर्तमान ही सबसे उचित समय है|
विनम्र भाव से ऐसे दान करना चाहिए जैसे उसके लेने से आप कृतज्ञ हुए.
– डा. के. के. अग्रवाल
जीवन की माप उसके अवधि से नहीं बल्कि उसके दान से है. -पीटर मार्शल
अहंकार से तप नष्ट हो जाता है और इधर-उधर कहने से दान फलहीन हो जाता है। – मनु
सत्कारपूर्वक दान दो, स्वहस्त से दान दो, मन से दान दो, ठीक तरह से दोषरहित दान दो। – महात्मा बुद्ध
दानी कभी दु:ख नहीं पाता, उसे कभी पाप नहीं घेरता. – ऋग्वेद
अन्तराष्ट्रीय दान दिवस पर शायरी
जिस प्रकार आकाश धरती से जल लेकर फिर पृथ्वी पर वर्षा कर देते है, उसी प्रकार सज्जन भी जिस वस्तु को ग्रहण करते हैं उसका दान भी करते हैं. – कालिदास
देने के लिए सद्भावना की जरूरत होती है. – ओविड
Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी International Day of Charity Shayari in Hindi | International Day of Charity Quotes अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.akadstatus.com से जुड़े रह
No comments:
Post a Comment