Indian army status, proud to be indian army, army shayari,fauji status, fauji shayari, foji status, fauji dil ki batain.

Friday, September 18, 2020

Shanti Shayari in Hindi | 49+ Best Shanti Quotes in Hindi

Shanti Shayari in Hindi | Shanti Quotes in Hindi :- मन की शांति, जीवन में शांति बहुत ही आवश्यक है. बहुत से लोग शांति के लिए एकांत वास करते है. कुछ लोग योग करते है. कुछ लोग ईश्वर की भक्ति में लग जाते है. मगर शांति नही मिल पाती है. शांति का सम्बन्ध हमारे विचारों से होता है. विचार उत्तम होंगे और आप दूसरों की मदत करेंगे तो आपको शांति मिलेगी. आप भले ही किसी शोर-शराबे वाले शहर में रहते हो. जीवन को देखने का नजरिया बदलिए आपकी जिन्दगी बदल जायेगी.


जब आपके हिस्से के भोजन से किसी गरीब का पेट भरता है तो आपके मन को सुकून मिलता है. जब आप पानी से किसी की प्यास बुझाते है तब आपको शांति मिलती है. जब आप किसी की सहायता करते है और उसकी जिन्दगी बदल जाती है और वह दुआएं देता है तब आपको शांति मिलती है. जब आप पढ़ लिखकर डॉक्टर बन जाते है और किसी गरीब की मुफ्त में इलाज करते है तब आपको शांति मिलती है.


Shanti Quotes in Hindi, Om Shanti Shayari, Shanti suvichar, Shanti Status in Hindi, Shanti Shayari Jokes, Shayari on sukoon, Shanti Status in English,Dil Ko Sukoon Shayari


Shanti Shayari in Hindi | Shanti Quotes in Hindi

Shanti Quotes in Hindi, Om Shanti Shayari, Shanti suvichar, Shanti Status in Hindi, Shanti Shayari Jokes, Shayari on sukoon, Shanti Status in English,Dil Ko Sukoon Shayari



तरक्की का दौर चल रहा है जहाँ,

मन की शांति कभी नही पाओगे वहाँ.

 


जो काम नही होता है शांति से,

फिर वह काम होता है क्रांति से.

 


अपनों के लिए ही मन में नफरत पालेंगे,

तो जिन्दगी में शांति कैसे पा लेंगे.

 


 

ये दुनिया नफ़रतों के आख़री स्टेज पे है

इलाज इस का मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है

चरण सिंह बशर

 


अम्न हर शख़्स की ज़रूरत है

इस लिए अमन से मोहब्बत है

अज्ञात

 


एक तख़्ती अमन के पैग़ाम की

टाँग दीजे ऊँची मीनारों के बीच

अज़ीज़ नबील

 


मैं मन की शांति ढूँढ़ते हुए कितनी दूर आया,

मगर मुझसे मुझ तक की दूरी तय ना हुई.

 


अगर आप खुश है और मन अंदर से शांत है,

तो आप भीड़ में भी शांति महसूस करेंगे.

 Shanti Shayari in Hindi | Shanti Quotes in Hindi


बाजार से अच्छी किताब खरीद लेते है,

क्योंकि अच्छे विचार मन को शांति देते है.

 


वो दर-दर शांति को ढूँढ रहा था,

जबकि शांति की शादी हो चुकी थी.

 

Shanti ki Shayari pic, shanti shayari images, peace pic images


मुझे शांति से मोहब्बत, इश्क़ और प्यार है,

क्योंकि शांति के पास दौलत बेशुमार है.

 


अम्न का क़त्ल हो गया जब से

शहर अब बद-हवास रहता है

साबिर शाह साबिर

 


इक शजर ऐसा मोहब्बत का लगाया जाए

जिस का हम-साए के आँगन में भी साया जाए

ज़फर ज़ैदी

 


जिंदगी में बहुत लोग सफल होते है, मगर सभी को शांति नही मिलती है. शांति ऐसे कार्यों से मिलती है जिसके लिए बड़े होने पर समय नही होता है. वाद्य यंत्र बजाने से, गाना गुनगुनाने से, कोई शायरी, गजल, कविता बनाने से, कुछ नया सीखने से, बुरी आदतों को झोड़ने से, कम बोलने से मन को बड़ी शांति मिलती है.

 


अगर आपको मन की शांति को पाना है,

तो लालच, घृणा और क्रोध को हृदय से मिटाना है.

 


माँ के आँचल में मन को जो शांति मिली,

पूरी दुनिया में ढूँढा वो सुकून और शांति नही मिली.

 

Shanti Shayari in Hindi | Shanti Quotes in Hindi


ये रात और नींद ही शांति देती है,

वरना ‘पाने की चाह’ जिन्दगी छीन लेती है.

 


मन की शांति से बढ़कर

इस दुनिया में कोई दौलत नहीं.

 


इंसान शांत है, मशीने शोर मचा रही है,

शांति की चाह में मन कराह रही है.

 

Shanti ki Shayari pic, shanti shayari images, peace pic images


Tarakki Ka Daur Chal Raha Hai Jahan,

Man Ki Shanti Kabhi Nahi Paoge Wahan.

 


Jo Kaam Nahi Hota Hai Shanti Se,

Fir Wah Kaam Hota Hai Kranti Se.

 


Apno Ke Liye Hee Man Me Nafarat Palenge,

To Jindagi Me Shanti Kaise Paa Lenge.

 


ये दुनिया शोर का समन्दर है,

ऐ बंदे, शांति तो तेरे अंदर है.

 


शांत रहने में ही सबकी भलाई है,

इस दुनिया में सच बोलने पर ही तो लड़ाई है.

 


अकाउंट में पैसा जितना होता है,

मन में उतनी ही शांति होती है.

 



जिंदगी में हर इंसान शांति की इच्छा रखता है,

परन्तु अपनी इच्छाओ को शांत नही करता है.

 

Shanti Shayari in Hindi | Shanti Quotes in Hindi


दिन भर मोबाइल चलाने से मन को शांति नही मिलेगी,

अपने जिम्मेदारियों को निभाने से मन को शांति मिलेगी.

 


जो जिन्दगी भर बेईमानी करते है,

वो जिन्दगी भर बड़ी बेचैनी में रहते है.

 


ढूँढ़ते-ढूँढ़ते थक जाओगे

मगर इस बाहरी दुनिया में शन्ति नही मिलेगी.

खुद के अंदर ढूँढोगे तो शांति बड़ी आसानी से मिलेगी.

 


इंसान के अंदर एक निश्चित अवधि तक बहुत ज्यादा ऊर्जा होती है,

यदि ऊर्जा सही दिशा में कार्य नही करता है तो मन अशांत रहता है.

जब वही ऊर्जा सही दिशा में कार्य करता है तो मन शांत रहता है.

 

Shanti ki Shayari pic, shanti shayari images, peace pic images


त्याग में शांति होती है

लेकिन इंसान त्याग करने को तैयार नही होता है.

 


मन में कोई उलझन हो या किसी तनाव में हो,

माँ-बाप, दोस्तों से बात करो शांति मिलेगी,

अगर उनसे बात नही कर सकते तो

ईश्वर का ध्यान करो, यकीनन आपको शन्ति मिलेगी.

 


क्या आपने कभी सोचा है कि जब कोई इंसान छोटे बच्चे के साथ खेलता है तो जितनी ख़ुशी उस बच्चे को मिलती है. उतनी ही ख़ुशी उसके साथ खेलने वाले को भी मिलती है. मन बड़ा ही शांत रहता है. कुछ समय के लिए इंसान अपने सारे दुःख-दर्द को भूल जाता है.

 

Shanti Shayari in Hindi | Shanti Quotes in Hindi


आज के अखबार का यह समाचार है,

मन की शांति का दूसरा नाम प्यार है.

 


जो कम बोलते है और शांत रहते है,

वो खुद पर बहुत बड़ा एहसान करते है.

 


जिस रिश्ते को आप खोना नहीं चाहते है,

जब आपको उस इंसान पर गुस्सा आये तो शांत रहे.

 


जो जितना बुद्धिमान और समझदार होता है,

उसका स्वभाव उतना सरल और शांत होता है.

 


जितना अधिक आप शांत रहेंगे,

उतना अधिक आप सुन पायेंगे.

 


सुख की लालसा मन को अशांत करता है,

ईश्वर का ध्यान करने से मन शांति से भरता है.

 


अमन पर शायरी

अमन की राह पर जो चलते है,

उन्हीं के चमन में खुशियों के फूल खिलते है.

 


जिस इंसान के पास सत्य और शांति होती है,

उसके विचारों में छिपी बड़ी क्रांति होती है.

 


उगता सूरज सबको देता है उम्मीद और क्रांति,

मुझको ढलता सूरज पसंद है जो देता सुकून और शांति.

 


खुद की भूख मिटाने से पेट को शांति मिलती है,

दूसरों की भूख मिटाने से मन को शांति मिलती है.

 

Shanti ki Shayari pic, shanti shayari images, peace pic images

Shanti Shayari in Hindi | Shanti Quotes in Hindi


लोग सोचते है पैसे से सब कुछ मिलेगा,

शांति पाने के लिए जिन्दगी में ईमानदार होता पड़ता है.

 


Agar Aap Khush Hai Aur Man Andar Se Shant Hai,

To Aap Bheed Me bhi Shanti Mahsoos Karenge.

 


Wo Dar-Dar Shanti Ko Dhoondh Rha Tha,

Jabki Shanti Ki Shadi Ho Chuki Thi.

 


Jis Insan Ke Paas Satya Aur Shanti Hoti Hai,

Uske Vicharon Me Chhipi Badi Kranti Hoti Hai.

 


जिन्दगी में शांति से जीने के दो ही तरीके हैं, माफ़ कर दो उनको जिन्हें तुम भूल नही सकते या भूल जाओ उनको जिन्हें तुम माफ़ नही कर सकते हो.

 


निराश व्यक्ति अतीत में रहता हैं, चिंतित व्यक्ति भविष्य में रहता हैं और शांतचित्त वर्तमान में रहता हैं.

 


दूसरो के व्यवहार से अपने मन की शांति नष्ट न करे, अपने स्वभाव को सरल और सुलझा हुआ रखे.

 


शांति की शुरूआत मुस्कुराहट से होती हैं.

 


यदि सामने वाला गुस्से में हैं तो आप शांत रहे, वो थोड़ी देर बोलकर खुद शांत हो जाएगा.

 


शांति और ख़ुशी भीतर से आती हैं तलाश करने से नही.

 

Shanti Shayari in Hindi | Shanti Quotes in Hindi


वही व्यकित शांति और सुखमय जीवन जीता हैं जिसके पास संतोष हैं.

 


जिस दिन आपको यह पता चलेगा कि नेकी करने से मन को शांति मिलती हैं तो आप बुरे काम करना छोड़ देंगे.

 


हजारो खोखले शब्दों से बेहतर हैं – “शांति और सद्भावना”

मन की शांति लक्ष्य को पाने में मदत करती हैं.

 


हम बाहरी दुनिया में कभी शांति नही पा सकते हैं, जब तक हम अंदर से शांत न हो.

 


मन की शांति के लिए आपव्यक्ति को एक बेहतर इंसान बनना पड़ता हैं.

 


मनुष्य के अंदर जबतक लोभ, मोह, क्रोध, काम जैसी इच्छाएँ होंगी तक तक शांति नही मिल सकती हैं.

 


शांतचित के लिए योग बहुत आवश्यक होता है.

 

Shanti Shayari in Hindi | Shanti Quotes in Hindi


मन को सच्ची शांति दूसरो की भलाई करने में और ईश्वर ध्यान करने में मिलती हैं

 


सच्चा धर्म वही हैं जो मानव समाज को शान्ति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करें



Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी  Shanti Shayari in Hindi | Shanti Quotes in Hindi अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.akadstatus.com  से जुड़े रह


No comments:

Post a Comment