Vishwakarma Wishes in Hindi | Vishwakarma Jayanti SMS in Hindi :- हिन्दू धर्म में विश्वकर्मा को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है। मान्यता है कि सोने की लंका का निर्माण उन्होंने ही किया था।
हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान विश्वकर्मा का जन्मदिवस मनाया जाता है | इस साल भगवान विश्वकर्मा जयंती 17 सितम्बर गुरुवार को श्रद्धा, उल्लास के साथ मनाई जाएगी | इस दिन संयंत्रों, संस्थानों, प्रतिष्ठानों और निर्माण कार्य से जुड़ी सभी दुकानो, कारखानों व कार्यशालाओं में पारंपरिक पूजा-अर्चना की जाती है |
Vishwakarma Wishes in Hindi, Lohar Attitude Status in Hindi, Vishwakarma shayari, Vishwakarma Puja shayari Hindi, Vishwakarma Jayanti SMS in Hindi, Vishwakarma shayari photo
Vishwakarma Wishes in Hindi | Vishwakarma Jayanti SMS in Hindi
अद्भुत सकल सृष्टि कर्ता।
सत्य ज्ञान सृष्टि हित कर्ता।
अतुल तेज तुम्हरो जगमाही।
कोई विश्वमही जानत नही।।
विश्वकर्मा पूजा की अनंत शुभकामनाएं।
2. विश्वकर्मा जी की सदा करो जय जयकार।
करते हैं सदा सब पर उपकार।
इनकी महिमा है सबसे न्यारी।
ये अर्ज सुनो भगवान हमारी।।
3. ओम आधार शक्तपे नम:।
ओम कूमयि नम:।
ओम अनन्तम नम:।
पृथिव्यै नम:।
भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे। आपको हमेशा अपने काम में सफलता और तरक्की मिले।
4. धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना।
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा।।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2020।
5. निर्बल हैं तुम से बल मांगते।
करुणा के प्रयास से जल मांगते।
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते।।
Vishwakarma Wishes in Hindi | Vishwakarma Jayanti SMS in Hindi
तुम हो सकल सृष्टि कर्ता, ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे, आपके दर्शन को हम भक्त तरसें
हर दुखियारे की विपदा दूर करो
संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले
मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले
विश्वकर्मा समाज का हाथ पकड़ कर चलो
दूसरे लोगों के पांव पकड़ने की जरूरत नहीं होगी
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा
धन, वैभव, सुख–शान्ति देना
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना,
संकट से लड़ने की शक्ति देना
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा…
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Vishwakarma shayari
विश्वकर्मा जी की सदा हो जय जयकार
करते हैं सदा सब पर उपकार
इनकी महिमा है सबसे न्यारी
कुछ अर्ज सुनो भगवान हमारी
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा
करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की, सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद, दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद
विश्वकर्मा जयंती शायरी
तू ही रचयिता है, इस सृष्टि का है कर्मा
सदा ही तेरी जय हो, श्री बाबा विश्वकर्मा
मिले सहारा आपका जब हमें, हर गम जिन्दगी से हो जाये दूर हमेशा रहें हम आपके भक्त , चमके आपके चेहरे पर नूर हैप्पी विश्वकर्मा जयंती
ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं
करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनायें!
Vishwakarma Wishes in Hindi | Vishwakarma Jayanti SMS in Hindi
विश्वकर्मा जी की ज्योत से नूर मिलता है सबके दिलों को सुरूर मिलता है, जो भी नाम लेता है भगवान विश्वकर्मा का उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
विश्व रचयिता भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं...
विश्वकर्मा पूजा स्टेटस इन हिंदी विश्वकर्मा जी की सदा हो जय जयकार करते हैं सदा सब पर उपकार इनकी महिमा है सबसे न्यारी कुछ अर्ज सुनो भगवान हमारी
विश्वकर्मा जी की कृपा से आप जीवन और व्यापार में खूब तरक्की करें
विश्वकर्मा पूजा श्लोक ब्रह्म विद्या धारिणी भुवना माता अष्टम वसु महर्षि प्रभास पिता पुत्र विश्वकर्मा शिल्प शास्त्री कर्म व्यापार जगत दृष्टि
Vishwakarma shayari
तुम हो विश्व के पालन करता हमारे हो तुम दुख हरता हर पल नाम तुम्हारा जपते हम हर मुश्किल को दूर करते तुम
एक दो तीन चार विश्वकर्मा जी की जय जय कार पांच छः सात आठ विश्वकर्मा जी करो उपकार
इस दुनिया में छाई है आपकी ही सुंदर रचना सुख और दुःख में हम नाम आपका हरदम जपना
जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि विज्ञानी कहे अंतर नाहि
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें हर दुखियारे की विपदा दूर करो संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले
तुम हो सकल सृष्टि कर्ता ज्ञान सत्य जग हित धर्ता तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं धन, वैभव, सुख–शान्ति देना भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना, संकट से लड़ने की शक्ति देना हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा... विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं ॐ विश्वकर्मणे नमः निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं हैप्पी विश्वकर्मा जयंती
Vishwakarma Wishes in Hindi | Vishwakarma Jayanti SMS in Hindi
विश्वकर्मा जयंती विशेष निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं
विश्वकर्मा भगवान जयंती के इस शुभ दिन पर आइये देखिए विश्वकर्मा जयंती शुभेच्छा विश्वकर्मा की करो जयकार करते सदा सब पर उपकार इनकी महिमा सबसे है न्यारी हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी
विश्वकर्मा जयंती स्टेटस इन हिंदी तुम हो सकल सृष्टि कर्ता ज्ञान सत्य जग हित धर्ता तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे आपके दर्शन को हम भक्त तरसें
Vishwakarma shayari
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं
विश्वकर्मा पूजा बधाई संदेश विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है सबके दिलों को सुरूर मिलता है जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है
Vishwakarma Wishes in Hindi | Vishwakarma Jayanti SMS in Hindi
यह मान्यता है कि प्राचीन काल में सभी का निर्माण विश्वकर्मा ने ही किया था. 'स्वर्ग लोक', सोने का शहर - 'लंका' और कृष्ण की नगरी - 'द्वारका', सभी का निर्माण विश्वकर्मा के ही हाथों हुआ था. कुछ कथाओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा का जन्म देवताओं और राक्षसों के बीच हुए समुद्र मंथन से माना जाता है.
Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी Vishwakarma Wishes in Hindi | Vishwakarma Jayanti SMS in Hindi अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.akadstatus.com से जुड़े रह
No comments:
Post a Comment