Indian army status, proud to be indian army, army shayari,fauji status, fauji shayari, foji status, fauji dil ki batain.

Thursday, September 24, 2020

World Tourism Day Quotes in Hindi | World Tourism Day Status in Hindi

World Tourism Day Quotes in Hindi | World Tourism Day Status in Hindi :-  विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 1980 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन के द्वारा हुई इस तिथि के चुनाव का मुख्य कारण यह था कि वर्ष 1970 में UNWTO की कानून को स्वीकारा गया था। इस मूर्ति को स्वीकारना वैश्विक पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास हेतु मील के पत्थर के रूप में देखा जाता है एवं इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व में इस बात को प्रसारित तथा जागरूकता फैलाने के लिए हैं कि किस प्रकार पर्यटन वैश्विक रूप से, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक तथा आर्थिक मूल्यों को बढ़ाने में तथा आपसी समझ बढ़ाने में सहायता कर सकता है।


आठवीं विश्व पर्यटन दिवस के सत्र के उपलक्ष्य में कजाकिस्तान द्वारा जारी किया गया डाक टिकट

इस्तांबुल  टर्की में अक्टूबर 1997 को बारहवीं UNWTO महासभा ने यह फैसला लिया  कि प्रत्येक वर्ष संगठन के किसी एक देश को हम विश्व पर्यटन दिवस मनाने के लिए सहयोगी रख सकते हैं इसी परिकल्पना में विश्व पर्यटन दिवस वर्ष 2006 में यूरोप में 2007 में साउथ एशिया में 2008 में अमेरिका में 2009 में अफ्रीका में तथा 2011 में मध्य पूर्व क्षेत्र यह देशों में मनाया गया। वर्ष 2013 में इस कार्यक्रम का विषय पर्यटन और पानी, हमारे साझे भविष्य की रक्षा था और 2014 में पर्यटन और सामुदायिक विकास।


द लेट इग्नेशियस अमदुवा अतिगबी  नामक एक नाइजीरिया के राष्ट्र ने यह विचार दिया कि प्रत्येक वर्ष 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाए और वर्ष 2009 में उनके अभूतपूर्व योगदान को देखते हुए इसे सहर्ष स्वीकार भी कर लिया गया।


World Tourism Day Quotes in Hindi, World Tourism Day Status in Hindi, World Tourism Day Shayari in Hindi, World Tourism Day Wishes in Hindi


World Tourism Day Quotes in Hindi | World Tourism Day Status in Hindi

World Tourism Day Quotes in Hindi, World Tourism Day Status in Hindi, World Tourism Day Shayari in Hindi, World Tourism Day Wishes in Hindi



 इतनी देर सोने का शौक मत रखा करो दोस्तों

कुछ लव स्टोरी मॉर्निंग वॉक के दौरान शुरू हो जाती हैं…

 


Quote 2 : कोई नहीं है दुश्मन  अपना, फिर भी मैं परेशान हूं आप ही क्यों दे रहे जख्म इस बात सेे हैरान हूं………..

 


Quote 3 : एक सुकून की तलाश मेंं ना जानें कितनी बैचेनियां पाली है, और आप  कहते हैं जिंदगी कितने अच्छे से संभाली हैं….

 


Quote 4 :रखना तू सबर, मिल जाएगी तुझे मंजिल इक दिन बस जारी रखना तू सफ़र.

 


सैर कर दुनिया की गाफ़िल जिंदगानी फिर कहां,

जिंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहां.

ख्वाज़ा मीर दर्द

 


जब इंसान कही घूमने जाता है,

तब वह सबसे ज्यादा खुश हो जाता है.

World Tourism Day Quotes in Hindi | World Tourism Day Status in Hindi


धन, दौलत और रूतबा सब बेकार है,

जिसने भारत देश नही घूमा इक बार है.

 


नई जगहों पर घूमना सबको पसंद आता है,

टूरिज्म इन्सान की बौद्धिक शक्ति बढ़ाता है.

 

World Tourism Day quotes Images, world tourism day shayari, world tourism day pic


पर्यटन से कई प्रकार के डर निकल जाते है,

जिनसे हम बात करने से डरते है वो भी दोस्त बन जाते है.

 


यात्रा में ही जीवन का सार है,

क्योंकि इसमें आनन्द अपार है.

 World Tourism Day Shayari in Hindi, World Tourism Day Wishes in Hindi


भारत जैसे विकासशील देश को पर्यटन पर विशेष ध्यान देना चाहिए. भारत में बहुत से ऐसे जगह है जहां सरकार डेवलपमेंट के कार्य करके उसे Tourism Destination में बदल सकती है. कई पर्यटन स्थल ऐसे है जहां ढंग की सड़के नही है. कई ऐतिहासिक इमारत इतने जर्जर हो चुके है कि यात्री वहां जाने से भी डरते है. ऐसे इमारतों की मरम्मत होनी चहिये. पर्यटन भारत में बड़ी मात्रा में रोजगार के अवसर दे सकता है. सरकार को ऐसी नीतिया बनानी चाहिए ताकि विदेशी यात्रियों को आकर्षित किया जा सके.

 

World Tourism Day quotes Images, world tourism day shayari, world tourism day pic


युवाओ को पर्यटन करना चाहिए.

इससे मानसिक शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है.

 


अगर रहना और खाना फ्री हो तो

ज्यादातर लोग पूरी दुनिया घूम ले.

 


पर्यटन इस दुनिय का सबसे बड़ा उद्योग है,

और यह सबसे अधिक रोजगार पैदा करता है.

 

World Tourism Day Shayari in Hindi, World Tourism Day Wishes in Hindi


The government should spend

more time on promoting tourism.

 


Tourism is the biggest

industry in the world.

 

World Tourism Day Quotes in Hindi | World Tourism Day Status in Hindi


To other countries, I may go as a tourist,

but to India, I come as a pilgrim.

 


जिन्दगी में पर्यटन का मजा जरूर लीजिये,

चारदीवारी में खुद को कैद करके सजा ना दीजिये.

 

World Tourism Day quotes Images, world tourism day shayari, world tourism day pic


दिल से मांगी जाये तो हर दुआ में असर होता है,

मंजिलें उन्ही को मिलती है जिनकी जिंदगी में सफर होता है.

 


Don’t tell me how educated you are,

tell me how much you travelled.

 

World Tourism Day Shayari in Hindi, World Tourism Day Wishes in Hindi

I never travel without my diary.

One should always have something

sensational to read in the train.

 


All journeys have secret destinations

of which the traveller is unaware.

 


To travel is to discover that

everyone is wrong about other countries.

 

World Tourism Day quotes Images, world tourism day shayari, world tourism day pic


The world is a book and those

who do not travel read only one page.

 


भारत में कई पर्यटन स्थल ऐसे है जहाँ चोरी की घटनाएँ हर दिन होती है. इनकी संख्या आप जानकार हैरान हो जायेंगे. ऐसे चोरियों पर लगाम लगाना चाहिए. भीड़ वाले स्थान या परिसर में कैमरा लगा देना चाहिए ताकि चोरों को पकड़ा जा सके. इससे पर्यटकों का विश्वास बढ़ेगा. पर्यटक को सुरक्षा और सुविधा देनी चाहिये ताकि Tourism Business बड़ा हो सके.

 

World Tourism Day Shayari in Hindi, World Tourism Day Wishes in Hindi

पर्यटन में रोजगार के अवसर को बढायें,

वर्ल्ड टूरिज्म डे की हार्दिक शुभकामनायें.

 


ढेर सारा पैसा बटोरने का क्या फायदा,

अगर आप ने अपने जीवन में घूमा नही ज्यादा.

 


जो लोग पैसा बचाने के चक्कर में यात्रा नही करते है,

उनको विश्व पर्यटन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

 


धन का अभाव होते हुए भी जो चौराहे तक रोज घूमने जाते है, उनको वर्ल्ड टूरिज्म डे की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

World Tourism Day quotes Images, world tourism day shayari, world tourism day pic

World Tourism Day Quotes in Hindi | World Tourism Day Status in Hindi


भारत अध्यात्मिक पर्यटन का देश है,

आत्मा को शांति मिले ऐसा परिवेश है.

 


योग, शांति और अध्यात्म का संदेश,

भारत का पर्यटन होता है विशेष.

 


Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी  World Tourism Day Status in Hindi अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.akadstatus.com से जुड़े रह


 


No comments:

Post a Comment