Indian Air Force Day Status in Hindi | Indian Air Force Day Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में भारतीय वायु सेना दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मेसेज इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े. भारतीय वायु सेना दिवस प्रतिवर्ष 8 अक्टूबर को मनाया जाता है. भारतीय वायु सेना देश के लिए वायु युद्ध और वायु सुरक्षा जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान देता है. Indian Air Force की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 में की गई थी, इसलिए इस दिन को भारतीय वायु सेना दिवस मनाया जाता है. आजादी से पहले इसका नाम “रॉयल इंडियन एयरफ़ोर्स” था जो बाद में बदल कर “इंडियन एयर फ़ोर्स” कर दिया गया. इसका मुख्यालय देश की राजधानी दिल्ली में स्थित है. भारतीय वायु सेना अब तक कई युद्धों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे चुकी है. जिसे कभी भी भुलाया नही जा सकता है. भारत के राष्ट्रपति भारतीय वायु सेना के कमांडर इन चीफ के रूप में कार्य करते है. भारतीय वायु सेना विश्व की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है. देश के लिए जो निःस्वार्थ भाव से अपना सब कुछ त्याग कर देश की सेवा के लिए लग जाते है ऐसे वायु सैनिको को मेरा शत-शत नमन है. इस पोस्ट में Indian Air Force Status, Air Force Motivational Quotes in Hindi, Air Force Day Quotes, वायु सेना पर शायरी, भारतीय वायु सेना पर शायरी, वायु सेना स्टेटस, भारतीय वायुसेना स्टेटस, भारतीय वायु सेना दिवस पर शायरी, Indian Air Force Day Shayari in Hindi, Indian Air Force Day Status in Hindi, Indian Air Force Day Quotes in Hindi आदि दिए हुए है.
पहले दुश्मनों को लगता था कि हमारी उड़ान कुछ कम है,
मगर कुछ बर्षो से उन्हें लगता है कि हमारी उड़ान में दम है.
Happy Indian Air Force Day
जिस दिन तू शहीद हुआ,
ना जाने कैसे तेरी माँ सोई होगी,
मैं तो सिर्फ इतना जानू
वो गोली भी सीने में उतरने से पहले रोई होगी.
भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं
ऊँचे इरादे, ऊँची उड़ान,
भारतीय वायु सेना सबसे महान.
हैप्पी भारतीय वायु सेना दिवस
ऊँचाइयों पर पहुँचने के लिए उड़ान भरना जरूरी है,
कुछ लोग सफलता पाने के लिए उड़ान भरते है तो
कुछ लोग देश की सेवा के लिए उड़ान भरते है.
हैप्पी इंडियन एयर फ़ोर्स डे
भारतीय वायु सेना देश के गौरव को बढ़ाता है,
देश को वायु युद्ध, वायु सुरक्षा और वायु चौकसी
में अपना महत्वपूर्ण योगदान भी देता है.
भारतीय वायु सेना ने कई बड़े मिशन को अंजाम दिया,
जिनमें ऑपरेशन विजय – गोवा का अधिग्रहण, ऑपरेशन मेघदूत,
ऑपरेशन कैक्टस व ऑपरेशन पुमलाई आदि शामिल है.
दुश्मन हमारे सामने टिके उनमें इतना दम नही,
देश के लिए शहीद होने का जज्बा किसी से कम नही.
हैप्पी इंडियन एयर फ़ोर्स डे
आसान नही होता है इंडियन एयर फ़ोर्स में होना,
दूसरों के सलामती के लिए अपना सब कुछ खोना.
भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं
दुश्मन को मात देने के लिए आसमान पर भी चढ़ जाते है,
फर्क नही पड़ता, हम तो मृत्यु पथ पर भी आगे बढ़ जाते है.
Happy Indian Air Force Day
Pahle Dushmano Ko Lagta Tha Ki Hamaari Udaan Kuchh Kam Hai,
Magar Kuchh Warsho Se Unhen Lgta Hai Ki Hamari Udaan Me Dam Hai.
Jis Din Too Shaheed Hua,
Na Jaane Kaise Teri Maa Soi Hogi,
Main To Sirf Itna Janoo
Wo Goli Bhi Seene Me Utarne Se Pahle Roi Hogi.Happy Indian Air Force Day
Indian Air Force Status in Hindi
हकीकत है या अफवाह लेकिन मैंने सुना है
कि वायु सेना की वर्दी पर लड़कियाँ मरती है.
जब तक दुश्मनों पर विजय प्राप्त ना कर ले,
तब तक वायु सैनिक मृत्यु को भी मात दे देते है.
भारतीय वायु सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
भारत देश हमारे लिये आन-मान-शान है,
भारतीय वायु सैनिक का इस पर सब कुछ कुर्बान है.
हैप्पी इंडियन एयर फ़ोर्स डे
Indian Air Force Status in English
Unche Irade, Unchi Udaan,
Bharateey Vayu Sena Sabse Mahaan.
Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी Indian Air Force Day Status in Hindi | Indian Air Force Day Quotes in Hindi अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट https://timegossip.com से जुड़े रह
No comments:
Post a Comment