Save Girl Status in Hindi | Save Girl Child Quotes in Hindi –इस आर्टिकल में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मेसेज इमेज आदि दिए हुए है.
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 11 अक्टूबर को मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के हितों की सुरक्षा करना, शिक्षा के प्रति जागरूक बनाना, अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना. बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देती है.
बालिकाओं के शोषण से सम्बंधित कई प्रथायें प्राचीन काल से चली आ रही है. आज भी भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में अशिक्षा के कारण ऐसी घटनाएँ सुनाई देती है, जिसमें बाल विवाह, दहेज़ प्रथा और भ्रूण हत्या शामिल है. दहेज एक ऐसी समस्या जिसका अंत होना असम्भव सा प्रतीत होता है क्योंकि पढ़े-लिखे लोगो द्वारा इसको बढ़ावा मिलता है. मेरी समझ से लव मैरिज को बढ़ावा देना चाहिए ताकि दहेज रुपी समस्या समाप्त हो जायें.
बलात्कार भी एक ऐसी समस्या है जिस पर लोग बात करने से कतराते है. हर देश के लिए यह एक बड़ी समस्या है. आप समाचार पत्र उठाकर देखेंगे तो आपको हर दिन इस तरह की घटनाएँ देखने को मिल जायेंगी. क्या सरकार इतनी सक्षम नही है कि इन वारदातों को रोक सके. ऐसी वारदातों पर लोग अपराधी को मौत के घाट उतारने की बात करते है. क्या अपराधी को मौत के घाट उतार देने के बाद ऐसी घटनाएँ नही होंगी.
बालिकाओं को जागरूक बनाने के साथ-साथ पुरूषों को भी शिक्षित और जागरूक बनाना जरूरी है ताकि वे महिलाओं का सम्मान कर सके. उनके अधिकारों का हनन न करें. भारतीय समाज में बालिकाओं के आधिकारों का हनन सबसे ज्यादा परिवार और ससुराल में होता है. शिक्षित समाज से आप उम्मीद कर सकते है कि वो बालिकाओं को हक देगा.
International Day Girl Child Shayari in Hindi, Save Girl Status in Hindi | Save Girl Child Quotes in Hindi | Save Girl Child Quotes in Hindi, Slogan For International Girl Child Day, International Day of the Girl Child Wishes in Hindi
Save Girl Status in Hindi | Save Girl Child Quotes in Hindi
रूढ़िवादी विचारों की जंजीरों को तोड़ो,
हर बालिका को शिक्षा दो, मुख्यधारा से जोड़ो.
सृजन की आधार नारी ईश्वर का वरदान है,
नारी को सम्मान देना ईश्वर का सम्मान है.
अपंग सोच को जागरूक बना लो,
बेटी-बेटा समान है यह तुम जान लो.
पढ़े-लिखे सफल होकर बने महान,
खुशियों से भरा हो बालिकाओं का जहान.
हर माँ-बाप को बालिकाओं को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए,
ताकि वो अपने सम्मान और अधिकार के लिए लड़ सके.
Save Girl Status in Hindi | Save Girl Child Quotes in Hindi
घर की आर्थिक हालत सुधार सकती है,
घर की लड़कियाँ भी कमा सकती है.
जब माँ-बाप अपने बेटियों को अच्छी शिक्षा ने देकर अन्याय करते है तब उनके साथ हर जगह अन्याय होता है. और उन्हें चुपचाप सहना पड़ता है. हर माँ को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसकी बेटी पढ़ेगी और रूढ़िवादी विचारों के जंजीरों को तोड़कर आगे बढ़ेगी. शिक्षा में इतनी ताकत है कि हर बालिका को उसका सम्मान और अधिकार देकर उन्हें सशक्त बनाएगा.
गरीबी और अशिक्षा दो ऐसे कारण है जिनकी
वजह से बालिकाओ का सबसे ज्यादा शोषण होता है.
भ्रूण हत्याओं का मुख्य कारण दहेज़ रुपी दानव है.
दहेज़ लेना कानूनी अपराध है लेकिन
यह कुछ ज्यादा ही अप्रभावी है.
जब किसी का अधिकार किसी को कष्ट देने लगे,
तो उसका उस पर से अधिकार खत्म हो जाता है.
Srijan Ki Aadhar Nari Ishwar Ka Vardaan Hai,
Nari Ko Samman Dena Ishwar ka Samman Hai.
Apang Soch Ko Jaagrook Bna Lo,
Beti-Beta Samaan Hai Yah Tum Jaan Lo
Navratri Me Balikao Ko Pooja Jata Hai,
Fir Kyo Unki Asmita Ko Loota Jata Hai.
Save Girl Status in Hindi | Save Girl Child Quotes in Hindi
बालिकाओं को शिक्षित, जागरूक और शसक्त बनाएं,
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
नवरात्रि में बालिकाओं को पूजा जाता है,
फिर क्यों उनकी अस्मिता को लूटा जाता है?
अगर सरकारें बालिकाओं को शिक्षित कर पायेगी,
तभी देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ पायेगी.
हमारे गाँव में एक कहावत है कि “जिस घर में औरत खुश होती है, उस घर में लक्ष्मी की कृपा होती है.” मैंने यह अनुभव भी किया है जो लोग घर के स्त्रियों के सम्मान, अधिकार और ख़ुशी का ख्याल रखते है वो तरक्की करते है. घर में सुख, शांति, समृद्धि आती है. कई बार ऐसा होता है कि लड़का विदेश में करियर बना रहा होता है और बुजुर्ग माँ-बाप की सेवा बेटियाँ करती है. बेटियों की जरूरत हर परिवार, समाज और देश को है.
जिस घर में बालिका मन उदास हो जाएँ,
उस घर का पतन और नाश हो जाएँ.
Save Girl Status in Hindi | Save Girl Child Quotes in Hindi
वह परिवार कभी नही तरक्की कर पाया है,
जिसने बालिकाओं पर जुल्म ढाया है.
बहु को दुनिया लक्ष्मी का रूप कहती है,
शोषण करने वालों के घर लक्ष्मी नही रहती है.
बालिकाओं को अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा,
लड़कर जीतने के लिए खूब मन लगाकर पढ़ना होगा.
Save Girl Status in Hindi | Save Girl Child Quotes in Hindi
प्रकृति का यह कैसा व्यवहार,
नारी ही नारी पर करती है अत्याचार
Final words:- नमस्कर दोस्तों आप सबको हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारी Save Girl Status in Hindi | Save Girl Child Quotes in Hindi अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले इसी तरह की अच्छी अच्छी Post पाने के लिए हमारी वेबसाइट https://timegossip.com से जुड़े रह
No comments:
Post a Comment